आयशर ने नेपाल में शुरू किया सर्विस सेंटर

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार व्‍यवसायीक वाहनों को पेश करने वाली देश की प्रमुख व्‍यवसायीक वाहन निर्माता कंपनी आयशर ने अपने पड़ोसी देश नेपाल में एक नये ऑफ्टर सेल यानी की सर्विस सेंटर की शुरूआत की है। आयशर ने यह नया सेंटर काठमांडू के गट्टाघर में शुरू किया है। अब नेपाल में इस नये सेंटर के शुरू हो जाने से नेपाल में आयशर के ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी, वो अपने वाहनों की सर्विसिंग आसानी से काठमांडू में करा सकेंगे।

आयशर का यह नया सर्विस सेंट 90,000 वर्गफीट के क्षेत्रफल में फैला है, इसके अलावा इस सेंटर में कुल 12 बे भी शामिल किये गये हैं। इस सर्विस सेंटर में वाहनों की मरम्‍मत के अलावा यही पर स्‍पेयर पार्ट भी उपलब्‍ध कराये गयें हैं। आपको बता दें कि आयशर मोटर्स के इस नये सेंटर के संचालन की जिम्‍मेदारी नेपाल के बाटाज ग्रूप को सौंपी गई है, जिसके प्रमुख आनंद राज बाटाज और चेयरमैन संता राज बाटाज है।

eicher trucks

गौरतलब हो कि भारतीय बाजार और अन्‍य बाजार दोनों ही जगह आयशर मोटर्स, वोल्‍वो के साथ ज्‍वाइंट वेंचर के तौर पर कार्य करता है। आयशर भारतीय बाजार के अलावा निर्यात बाजार पर भी पूरी नजर गड़ाये हुए है। वहीं भारी व्‍यवसायीक वाहन और कृषी वाहन के मामले में आयशर का कोई जवाब नहीं हैं। कंपनी लगातार अपने मकसद में कामयाब हो रही है। आपको बता दें कि पिछले दो दशकों से आयशर की बसें और ट्रक नेपाल की सड़कों पर सफलतापूर्वक फर्राटा भर रहें हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Eicher has opened a new service and parts center in kathmandu, Nepal. Eicher service and dealership center is managed by Batas group.
Story first published: Tuesday, May 21, 2013, 17:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X