कार और बाइक दोनों की रफ्तार हुई धीमीं

Domestic Car Sales Declined By 9 Percent In June
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिये बीता माह भी काफी सुस्‍त रहा। भारतीय बाजार में एक तरफ कारों की बिक्री धाराशाई हुई दूसरी तरफ बाइकों ने भी विक्रेताओं को खासा निराश किया है। देश में इस साल जून में कारों की बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 1,39,632 इकाइयों की रही। वहीं पिछने वर्ष के जून माह में देश भर में कुल 1,53,450 कारों की बिक्री दर्ज की गई थी।

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते माह यानी की जून में मोटरसाइकिल की बिक्री 9.16 प्रतिशत घटकर 7,99,139 इकाइयों की रही। वहीं पिछले वर्ष के जून माह में कुल 8,79,721 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की गई थी। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पिछले आठ महिनों से लगातार कारों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।

इसके कारणों पर गौर करें तो पिछले कुछ माह में इंधन की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रूपये में आये गिरावट के कारण वाहन निर्माता वहानों की कीमत बढ़ाने पर मजबूर हैं। जो कि कारों की बिक्री को बूरी तरह प्रभावित कर रही है। जून, 2013 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4.56 प्रतिशत घटकर 11,16,424 इकाइयों की रही जो बीते साल जून में 11,69,741 इकाइयों की थी।

सियाम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में न केवल यात्री वाहनों की बिक्री गिरी है, बल्कि व्‍यवसायीक वाहनों की बिक्री भी काफी सुस्‍त हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 13.45 प्रतिशत घटकर 56,197 इकाइयों की रही जो बीते साल की इसी अवधि में 64,928 इकाइयों की थी।

सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री जून, 2013 में 5.10 प्रतिशत घटकर 14,07,767 इकाइयों की रही जबकि बीते साल जून में देश में कुल 14,83,443 वाहनों की बिक्री दर्ज हुई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Domestic passenger car sales declined by 9 per cent to 1,39,632 units in June this year from 1,53,450 units in the same month of 2012. Motorcycle sales in last month declined by 9.16 per cent (SIAM).
Story first published: Friday, July 12, 2013, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X