दैटसन भारत में अपनी पहली कार से करेगा ग्‍लोबल प्रीमियर

भारतीय बाजार में कम कीमत की हैचबैक कारों को पेश करने वानी निसान अधिग्रहीत ब्रांड दैटसन देश में अपनी शुरूआत जल्‍द से जल्‍द करने की सोच रहा है। बीते वर्ष कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहला कदम रखा था। इस दौरान निसान ने दैटसन ब्रांड के अन्‍तर्गत कम कीमत की छोटी कारों को भारतीय सड़कों पर पेश करने का दावा किया था। इसी क्रम में निसान अपने दैटसन के कार का ग्‍लोबल प्रीमियर करने जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दैटसन की यह पहली कार आगामी 15 जुलाई को देश के सामने पेश की जायेगी। रेनाल्‍ट-निसान के सीईओ कार्लोस घोस ने बताया कि हम इस दौरान दैटसन की पहले मॉडल को भी पेश करने की योजना बना रहें हैं। उनहोंने बताया कि फिलहाल हम अपनी कार को सिर्फ प्रदर्शित करेंगे और इस कार को आगामी 2014 के मध्‍य तक बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जायेगा।

Datsun Global Premiere

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में टाटा नैनो, मारूति सुजुकी अल्‍टो और अन्‍य हैचबैक कारों की अपार सफलता को ध्‍यान में रखते हुए निसान भारतीय बाजार में अपने दैटसन ब्रांड की लो कॉस्‍ट कारों को पेश करने की सोच रहा है। आपको बता दें कि कंपनी कम से कम कीमत में अपनी कार को पेश करने की सोच रहा है। वहीं जानकारों की माने तो दैटसन की कारों की कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपये के सेग्‍मेंट में होगी। देश भर में दैटसन के भारत आगमन पर काफी हर्ष है।
<blockquote class="twitter-tweet blockquote"><p>India's the lead market for the 1st time for a new global car brand! Loving that stature our market is getting. <a href="https://twitter.com/search/%23HowCoolIsThat">#HowCoolIsThat</a> :)<a href="https://twitter.com/search/%23Datsun">#Datsun</a>SVP</p>— Siddharth V Patankar (@sidpatankar) <a href="https://twitter.com/sidpatankar/status/327420562076999680">April 25, 2013</a></blockquote> <script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Datsun will be premiered in New Delhi in July. Datsun hactchback will be unveiled in India in Kingdom of Dreams. Datsun hatchback will be launched sometime during mid-2014.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X