शेवरले सेल के लिए इंतजार करना होगा 3 महिने

भारतीय बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों को पेश करने वाली अमेरिका प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले ने हाल ही में देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन मिड लेवल सिडान कार सेल को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई सेल को देश भर में काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। कंपनी ने इस कार को बेहद ही आकर्षक कीमत के साथ लांच किया है। भारतीय बाजार में शेवरले की इस बेहतरीन कार की शुरूआती कीमत महज 4.99 लाख रुपये तय की गई है।

भारतीय बाजार में शेवरले सेल की मांग काफी ज्‍यादा बढ़ गई है, जिसके कारण इस कार का वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा हो गया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस समय शेवरले सेल का वेटिंग पीरियड लगभग 3 माह का है। यानी की आपको कार बुक कराने के बाद डिलीवरी के लिए लगभग 3 माह तक इंतजार करना होगा। हालांकि हाल ही में होंडा ने अपनी मिड लेवल सिडाल अमेज को पेश किया है, अमेज को भी ग्राहक हाथों-हाथ ले रहें हैं। अमेज होंडा की तरफ से पेश की जाने वाली पहली डीजल कार है।

chevrolet sail

शेवरले ने इस नई मिड लेवल सिडन का बेहद ही खास लुक दिया है। बेहतरीन स्‍पेश, आकर्षक लुक जो कि भारतीय ग्राहकों के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। नई शेवरले सेल का रियर लुक भी बेहद ही आकर्षक हैं, इसके अलावा इस कार का ग्राउंड क्‍लीयरेंस भी लाजवाब है। भारतीय बाजार में यह कार कुल 7 रंगों में उपलब्‍ध है। ये सभी रंग भारतीय ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर पेश किये गये हैं।

शेवरले ने इस कार में बेहद ही शानदार स्‍पेश दिया है। जैसा कि आप देख सकतें हैं कि इस कार के पीछली सीट में बेहतरीन लेग रूम, आकर्षक सीट कलर का प्रयोग किया गया है। आधुनिक तकनीकी और बेहतरीन फीचर्स से सजी हुई शेवरले सेल सिडान अपने प्राइज सेग्‍मेंट में बेहद ही खास कार है। शेवरले सिडान में कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। बेहतरीन एसी वेंट, स्‍टीरियो सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट इस कार के इंटीरियर को और भी खास बना देते हैं। यह तस्‍वीर शेवरले के चाईना वेबसाईट से ली गई है जिसके कारण यह लेफ्ट हैंड ड्राइव है।

कंपनी का दावा है कि इस कार का डीजल वैरिएंट 22.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। जो कि भारतीय दशाओं के अनुसार बेहद ही शानदार है। शेवरले सेल सिडान के इंट्री लेवल में कंपनी चालक और यात्री दोनों की सुरक्षा के लिए बेहतर एअरबैग प्रदान कर रही है। यानी की कंपनी ने सुरक्षा की दृष्‍टी से भी इस कार को काफी बेहतर बनाया है। हालांकि ओवरसीज मार्केट में यह कार मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक वैरिएंट में भी उपलब्‍ध है। लेकिन कंपनी भारतीय बाजार में पहले इस कार को मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ ही पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet has revealed that the waiting period for their new Sail sedan is at 3 months. Chevrolet Sail sedan has been launched in India with a mouth watering starting price of INR 4.99 lakhs.
Story first published: Thursday, May 23, 2013, 13:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X