शेवरले सेल सिडान ने दर्ज की शानदार बुकिंग

शेवरले की बेहतरीन सिडान कार सेल ने भारतीय बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। ग्राहकों को शेवरले की यह बेहतरीन कार खासी पसंद आ रही है। जी हां, कंपन ने 1 फरवरी को अपनी सेल सिडान कार को पेश किया था। महज तीन माह के भीतर ही कंपनी ने अपनी सेल सिडान की कुल 8,000 ईकाइयों की बुकिंग दर्ज की है। आपको बता दें कि
भारतीय बाजार में शेवरले की इस बेहतरीन कार की शुरूआती कीमत महज 4.99 लाख रुपये तय की गई है।

कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्‍करण के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने नई शेवरले सेल के पेट्रोल संस्‍करण में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है इसके अलावा डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर की क्षमता की स्‍मार्टटेक टर्बो चार्ज्‍ड इंजन का प्रयोग किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई शेवरले सेल कई मायनों में बेहद ही खास है।

Chevrolet Sail Sedan Register 8000 Bookings

कंपनी ने इस कार में आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन सुविधाओं को शामिल किया है। भारतीय बाजार में यह कार कुल 7 रंगों में उपलब्‍ध है। ये सभी रंग भारतीय ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर पेश किये गये हैं। शेवरले ने इस कार में बेहद ही शानदार स्‍पेश दिया है। इस कार के पीछली सीट में बेहतरीन लेग रूम, आकर्षक सीट कलर का प्रयोग किया गया है। शेवरले सिडान में कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

बेहतरीन एसी वेंट, स्‍टीरियो सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट इस कार के इंटीरियर को और भी खास बना देते हैं। यह तस्‍वीर शेवरले के चाईना वेबसाईट से ली गई है जिसके कारण यह लेफ्ट हैंड ड्राइव है। कंपनी का दावा है कि इस कार का डीजल वैरिएंट 22.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। जो कि भारतीय दशाओं के अनुसार बेहद ही शानदार है।

शेवरले सेल सिडान के इंट्री लेवल में कंपनी चालक और यात्री दोनों की सुरक्षा के लिए बेहतर एअरबैग प्रदान कर रही है। यानी की कंपनी ने सुरक्षा की दृष्‍टी से भी इस कार को काफी बेहतर बनाया है। कार के भीतर स्‍पेश के मामले में भी यह कार बेहद ही शानदार है। जी हां कंपनी ने इस कार में बेहद ही शानदार लेग रूम, हेड रूम और बेहतर बूट स्‍पेश प्रदान किया है। कंपनी ने इस कार में लंबे सफर के दौरान यात्रियों के सुविधा को ध्‍यान में रखकर आकर्षक कप होल्‍डर और बेहतरी आर्म रेस्‍ट का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet's popular sedan car Sail has register 8,000 bookings within 3 months of it's launch. Chevrolet Sail comes in petrol and diesel both variants.
Story first published: Thursday, April 18, 2013, 11:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X