शेवरले पेश करेगा सेल का सिडान वर्जन

भारतीय बाजार में अगले वर्ष 2013 में ऑटोमोबाइल बाजार एक बार फिर से गर्म होने जा रहा है। दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके है। इसी क्रम में दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने सब ब्रांड शेवरले के अन्‍तर्गत एक मिड लेवल सिडान कार पेश करने जा रहा है। शेवरले ने हाल ही में देश में अपनी हैचबैक कार सेल को पेश किया था।

अब कंपनी सेल के प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई सेल सिडान को भी पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार को इसी वर्ष पेश करेगी। शेवरले की यह नई मिड लेवल सिडान कार कई मायनों में बेहद ही खास होगी। जी हां, बेहद ही आकर्षक लुक, आधुनिक फीचर्स और दमदार इंजन क्षमता से लबरे शेवरले सेल बहुत ही बेहतर कार साबित होगी। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं शेवरले के इस सिडान कार के बारें में।

शेवरले सेल का सिडान वर्जन

शेवरले सेल का सिडान वर्जन

शेवरले ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन हैचबैक कार सेल को पेश किया है। अब कंपनी इसके सिडान संस्‍करण को बाजार में पेश करने जा रही है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर शेवरले सेल सिडान का ट्रीजर भी जारी किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस वर्ष की शुरूआत एक बेहतर मिड लेवल सिडान कार से करने की सोच रही है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले ने इस नई मिड लेवल सिडन का बेहद ही खास लुक दिया है। बेहतरीन स्‍पेश, आकर्षक लुक जो कि भारतीय ग्राहकों के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

इंजन के मामले में भी शेवरले सेल बेहद ही दमदार है। कंपनी ने इस सिडान कार में 1.3 लीटर की क्षमता की स्‍मार्टटेक टर्बो चार्ज्‍ड इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके हैचबैक संस्‍करण में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

पिछे से भी शेवरले सेल एक बेहतर सिडान कार का लुक देती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत के बारें में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को 6 से 7 लाख रुपये के बीच बाजार में पेश करेगी।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

इस सिडान कार का फ्रंट लुक सेल हैचबैक से काफी हद तक मिलता है। इसके अलावा कंपनी इस कार को आधुनिक तकनीकी और बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सिडान भारतीय बाजार में एक अर्से से फर्राटा भर रही मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, निसान सन्‍नी, ह्युंडई वेरना जैसी कारों को कड़ी टक्‍कर दे सकती है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

यह है शेवरले सिडान का फ्रंट लुक, जो कि टॉप से बॉटम तक बेहद ही शानदार है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

कंपनी मिड लेवल सेग्‍मेंट में इस समय ज्‍यादा ध्‍यान दे रही है। भारतीय बाजार में इस सेग्‍मेंट की कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सिडान में कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। बेहतरीन एसी वेंट, स्‍टीरियो सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट इस कार के इंटीरियर को और भी खास बना देते हैं। यह तस्‍वीर शेवरले के चाईना वेबसाईट से ली गई है जिसके कारण यह लेफ्ट हैंड ड्राइव है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल की सफलता के पिछे उसके माइलेज का भी बड़ा हाथ होगा। कंपनी का दावा है कि अपने सेग्‍मेंट में यह कार सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करेगी। इसके बारें में कंपनी कार की लॉन्चिंग के समय खुलासा करेगी।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान के इंट्री लेवल में कंपनी चालक और यात्री दोनों की सुरक्षा के लिए बेहतर एअरबैग प्रदान कर रही है। यानी की कंपनी ने सुरक्षा की दृष्‍टी से भी इस कार को काफी बेहतर बनाया है।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

हालांकि ओवरसीज मार्केट में यह कार मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक वैरिएंट में भी उपलब्‍ध है। लेकिन कंपनी भारतीय बाजार में पहले इस कार को मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ ही पेश करेगी।

शेवरले सेल सिडान वर्जन

शेवरले सेल सिडान वर्जन

कार के भीतर स्‍पेश के मामले में भी यह कार बेहद ही शानदार है। जी हां कंपनी ने इस कार में बेहद ही शानदार लेग रूम, हेड रूम और बेहतर बूट स्‍पेश प्रदान किया है।

Chevrolet Sail Sedan
Chevrolet Sail Sedan
Chevrolet Sail Sedan
Chevrolet Sail Sedan

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet is planning to launch new Sail sedan in Indian market. The Chevrolet Sail sedan will be powered by the 1.3-litre SMARTECH turbo-charged oil burner engine. Check out Chevrolet Sail sedan specs and features in photos.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X