कल पेश होगी शेवरले की पहली एमपीवी इंज्‍वॉय

भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की संख्‍या में एक और इजाफा होने जा रहा है। जी हां, भारतीय बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले देश में अपनी एमपीवी कार इंज्‍वॉय को पेश करने जा रही है। इस क्रम में कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। शेवरले इंज्‍वॉय को कल भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा। कंपनी अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश करेगी।

गौरतलब हो कि हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिला है। बीते वर्ष देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली एमपीवी एरटिगा को पेश किया था। वहीं महिन्‍द्रा ने जायलो के मिनी रूप क्‍वांटो को पेश किया था। वाहनों की इस भीड़ में एक और बेहतरीन एमपीवी शेवरले इंज्‍वॉय भी शामिल होने जा रही है।


नई इंज्‍वॉय एक बेहद ही शानदार एमपीवी होगी और कंपनी इसमें बेहतरीन स्‍पेश के साथ-साथ शानदार फीचर्स को भी शामिल करेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शेवरले ने इस कार में कुल 7 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था दी है। नई इंज्‍वॉय में जो सबसे खास बात होगी वो होगी इसकी शानदार कीमत। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि, कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में पहले से मौजूद टोयोटा की इनोवा और महिन्‍द्रा की जायलो से काफी कम कीमत में पेश करेगी।

जानकारों का मानना है कि नई इंज्‍वॉय की कीमत लगभग 5.6 से 8 लाख रूपये के आस-पास होगी। कंपनी अपनी इस कार को मॅनुअल गियर बॉक्‍स के साथ ही पेश करेगी। इस कार में कंपनी 6-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। इस एमपीवी को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करणों में पेश करेगी जिसमें पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.4 लीटर के क्षमता का इंजन और डीजल संस्‍करण में 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet Enjoy to be launch on tomorrow. Chevrolet Enjoy will be Chevrolet's 1st MPV for India. Check out, Chevrolet Enjoy's price, features, and pictures.
Story first published: Wednesday, May 8, 2013, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X