अब चेन्नई में जीपीएस से लैस होंगे ऑटो-रिक्शे

चेन्नई में अब ऑटो-रिक्शे ग्लोबल पोजीशनिंग प्रणाली (जीपीएस) तथा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रिंटर युक्त मीटर से लैस होंगे। यह जानकारी रविवार को तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने दी। यहां ऑटो किराए में बदलाव संबंधी जारी एक बयान में जयललिता ने कहा, "देश में सर्वप्रथम चेन्नई में सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा में मुफ्त जीपीएस और इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रिंटर लगवाए जाएंगे।

इस पर 80 करोड़ रुपये खर्च आएगा।" उन्होंने बताया कि ऑटो सवारियों को सफर की दूरी, कुल किराया और किराया दर अंकित एक रसीद दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "ऑटो रिक्शा के संचालन की प्रभावी ढंग से निगरानी भी की जाएगी।"

chennai auto gps

मुख्यमंत्री ने आगे साफ किया कि ऑटो में एक 'पैनिक बटन' भी होगा, जिससे किसी खतरे की आशंका होने पर सवारी उसको दबा सके। इस उपकरण के माध्यम से ऑटो की नियंत्रण केंद्र द्वारा निगरानी होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने शुरुआती 1.8 किलोमीटर पर न्यूनतम 25 रुपये और हर अतिरिक्त किलोमीटर पर 12 रुपये नई किराया दर तय की है।

रात्रि सफर (10 बजे रात से 5 बजे सुबह) के लिए पचास प्रतिशत अधिक किराया चुकाना होगा। इंतजार शुल्क 3.50 रुपये (प्रत्येक पांच मिनट) और प्रति घंटे 42 रुपये होगा।

संशोधित किराया दरें रविवार से प्रभावी होंगी और ऑटो रिक्शा चालक किराया कार्ड अपने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से ले सकते हैं। वर्ष 2007 में जब आखिरी बार किराया दर संशोधित की गई थीं, तब न्यूनतम मीटर दर 14 रुपये थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto-rickshaws in Chennai will be fitted with new meters with global positioning system (GPS) and an electronic digital printer, Tamil Nadu Chief Minister J. Jayalalithaa said Sunday.
Story first published: Tuesday, August 27, 2013, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X