अब एलपीजी और सीएनजी किट पर मिलेगी वॉरंटी

जब भी आप कार में सीएनजी और एलपीजी किट के बारें में सोचते होंगे तो आपके जेहन में इसकी सुरक्षा और सफलता दोनों ही बातें जरूर आती होंगी। जहां एक तरफ देश भर में इंधन की बढ़ती कीमत के बारें लोग परेशान हैं वहीं इसका सीधा असर कारों की बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है। जिसके लिए वाहन निर्माता पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी और सीएनजी जैसे इंधन विकल्‍पो को पेश कर रहें है।

लेकिन क्‍या सभी कार मालिक एलपीजी और सीएनजी किटों का प्रयोग कर रहें हैं, ऐसा कहना बहुत ही मुश्किल है। क्‍योंकि ज्‍यादातर लोगों के दिमाग में एलपीजी और सीएनजी किट के सुरक्षा और उसकी सफलता के बारें में ही सोचता रहता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है जी हां, रोड ट्रांसपोर्ट हार्इवे मनिस्‍ट्री ने वाहन निर्माताओं को यह आदेश दिया है कि वो अपने वाहन में प्रयोग किये जाने वाले सीएनजी और एलपीजी किट पर वॉरंटी अवश्‍य दें।

 CNG

इस निर्देश के अनुसार किटों पर वॉरंटी देना हर वाहन निर्माता के लिए जरूरी हो गया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह नया नियम आगामी 3 से 4 माह के भीतर ही हर वाहन निर्माता पर लागू कर दिया जायेगा। जिसके बाद ग्राहकों को उनके सीएनजी और एलनीजी किट पर वॉरंटी मिल सकेगी। आपको बता दें कि इस समय में देश में ऐसा कोई भी वाहन निर्माता कंपनी नहीं है जो कि अपने सीएनजी और एलपीजी किट पर वॉरंटी प्रदान करें।

क्‍योंकि यह सीएनजी और एलपीजी किट थर्ड पार्टि फिटींग यानी कि तीसरे के द्वारा फिट किया जाता है। जिसके कारण कंपनियां इन किेटो के वॉरंट लेने के से कतराती है। लेकिन अब ऐसा नही है यदि अब वाहन निर्माताओं को अपने सीएनजी और एलपीजी कारों की ब्रिकी करनी होगी तो उन्‍हें इन किट की वॉरंटी भी प्रदान करनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Road Transport and Highways Ministry has made it mandatory for car makers of CNG and LPG kits to provide warranties or guarantees on their products.
Story first published: Wednesday, May 22, 2013, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X