आम बजट 2013: लग्‍जरी और बड़ी कारों पर चला चिदंबरम का हथौड़ा

यदि आप बड़ी और लग्‍जरी कारें खरीदने की योजना बना रहें है तो ध्‍यान रखें अब आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। जी हां, लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि भारतीय बाजार में जो बड़ी और लग्‍जरी गाडि़यां हैं उन पर कर बढ़ेगा जिसके कारण उनकी कीमत भी बढ़ेगी। इतना ही नहीं चिदंबरम ने अपने इस बजट में इम्‍पोर्टेड कारों को भी महंगा बताया है।

आपको बता दें कि पहले से ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इंधन की उंची होती कीमत के कारण बिक्री की मार झेल रही है। वहीं इस वर्ष के शुरूआत में वाहन निर्माताओं ने एक बार अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया था। महज दो माह के बाद ही एक बार फिर से बड़ी, लग्‍जरी और इम्‍पोर्टेड वाहनों की कीमत में इजाफा किया जायेगा। इस बार के आम बजट की मार केवल कारों पर ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिलें भी महंगी होने जा रही है।

Union Budget 2013 Luxury Imported Cars And Suv Will Be Expensive

इस वर्ष की शुरूआत में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्युंडई, टोयोटा सहित सभी कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में लगभग 1 से 2 प्रतिशत तक बढ़ाया था। विशेषकर इस आम बजट में एसयूवी वाहनों को टारगेट किया गया है। जी हां, हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में सबसे ज्‍यादा बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रही है।

बीते आम बजट के दौरान वाहन निर्माताओं ने डीजल की कीमत में बढ़ोत्‍तरी किये जाने के दौरान काफी रोष व्‍यक्‍त किया था। क्‍योंकि एसयूवी वाहनों में ग्राहक ज्‍यादातर डीजल वैरिएंट को ही पसंद करते हैं। खैर उस दौरान एसयूवी वाहनों को इस दायरे से दूर रखा गया था। लेकिन इस वर्ष फिर से एसयूवी वाहनों की कीमत बढ़ेगी। तो यदि आप एसयूवी (स्‍पोर्ट यूटीलिटी व्‍हीकल) लग्‍जरी और इम्‍पोर्टेड कारें खरीदने की योजना बना रहें हैं तो अपने बजट पर गौर जरूर करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Union Budget 2013: P. Chidambaram has present this budget, as per new budget SUV (Sport Utility Vehicle), Luxury and imported cars, and motorcycles will be more expensive.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X