जल्‍द पेश होगी बीएमडब्‍लू एक्‍स4 एसएवी

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू अपने कारों के विशाल रेंज में एक और इजाफा करने जा रही है। इस बार बीएमडब्‍लू देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन बीएमडब्‍लू एक्‍स4 सॉ का पेश करने जा रही है। कंपनी ने ने एक प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की तश्‍दीक की, बीएमडब्‍लू एक्‍स4 सॉ आगामी वर्ष 2014 तक सड़कों पर होगी।

आप सोच रहें होगे कि सॉ कौन सा मॉडल है, तो आइये आपको बतातें हैं। बीएमडब्‍लू ने एसयूवी की ही तरह एक नये सेग्‍मेंट एसएवी यानी की स्‍पोर्ट एक्‍टीविटी व्‍हीकल की शुरूआत करने की योजना बनाई है। यह मॉडल एसयूवी से मिलता जुलता है लेकिन फीचर्स और राइडिंग के मामले में यह एक एसयूवी से ज्‍यादा बेहतर और स्‍पोर्टी होता है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई बीएमडब्‍लू एक्‍स4 एसएवी जल्‍द ही विश्‍वबाजार में लॉन्‍च की जायेगी।

BMW To Launch New X4 SAV By 2014

इस प्रेस वार्ता के दौरान बीएमडब्‍लू के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिक नॉर्बट रेथोफर ने बताया कि, कंपनी आगामी 2014 तक 25 नये मॉडलों को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। उन्‍ही मॉडलों के लॉन्‍चिंग के दौरान ही बीएमडब्‍लू एक्‍स4 को भी पेश किया जायेगा। उन्‍होने बताया कि, उन 25 मॉडलों में से 10 मॉडल बिलकुल नये होंगे और बाकी के पुराने मॉडलों के नये संस्‍करण को बाजार में पेश किया जायेगा।

आपको बता दें कि एक्‍स4 अपने पूराने मॉडल एक्‍स3 के स्‍ट्रक्‍चर पर ही तैयार की गई है। नई बीएमडब्‍लू एक्‍स4 एसएवी एक्‍स3 से मिलती जुलती होगी लेकिन कंपनी इस कार के इंजन और फीचर्स में तब्दिलियां करेगी। बीएमडब्‍लू एक्‍स4 की कुल लंबाई लगभग 4.56 मीटर के करीब होगी। इसके अलावा कंपनी इस कार में 6 सिलेंडर का बेहतरीन इंजन प्रयोग करेगी। इस कार में एक और खास बात यह होगी कि कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनो संस्‍करण के साथ बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker BMW is planning to increase it's car range worldwide. This time BMW is considering to launch new BWM X4 SAV.
Story first published: Saturday, March 23, 2013, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X