बीएमडब्‍लू की कारें होंगी महंगी

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीमएडब्ल्यू ने भारत में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीएमडब्‍लू देश में हाल ही में पेश किये गये कारों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी करने जा रही है, जिसमें मिनी की कारों को भी शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि, बीएमडब्‍लू अपने नई कारों की कीमत में लगभग 5 प्रतिशत का इजाफा करेगी। अचानक से कंपनी द्वारा वाहनों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी किये जोन की योजना के बारें में कंपनी ने बताया कि, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत से निर्यात महंगा होता जा रहा है। कंपनी ने बताया कि, नई कीमतें 15 अगस्त से लागू की जायेंगी।

BMW

बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रेसीडेंट फिलिप फॉन सार ने बताया कि हमने सभी पहलुओं पर विचार कर उपभोक्ताओं पर कम से कम बोझ डालने का निर्णय लिया है। कंपनी ने बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं बताया लेकिन उद्योग विशेषज्ञ इसके लिए रुपये की गिरती कीमत को जिम्मेदार मान रहे हैं। कंपनी भारत में 28.6 लाख से शुरू होकर 1.73 करोड़ कीमत वाली गाड़ियां बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German luxury car maker BMW group today said it will increase prices of its products across models, including the Mini, by up to 5 per cent amid higher import costs due to the declining rupee.
Story first published: Tuesday, August 6, 2013, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X