ये है दुनिया की सबसे पॉवरफुल ब्रांड

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू ने एक नया किर्तिमान रचा है। मशहूर मैग्‍जीन फोर्ब्‍स ने बीएमडब्‍लू को दुनिया की सबसे पॉवरफुल ऑटोमोटिव ब्रांड घोषित किया है। जी हां, फोर्ब्स ने दुनिया भर के ब्रांडों को उनके रेवेन्‍यू, ब्रांड वैल्‍यू, कंज्‍यूमर परसेप्‍सन, कंपनी के विज्ञापन के लिए किये जोन वाले खर्च के आधार पर चुनाव किया।

इसमें दुनिया की सबसे बड़ी पॉवरफुल कंपनी के तौर पर तकनीकी विभाग की कंपनी एप्‍पल रही वहीं ऑटो जगत में बीएमडब्‍लू को सबसे पहले पायदान पर रखा गया है। वहीं बीएमडब्‍लू ने मर्सडीज बेंज, टोयोटा और होंडा जैसी दिग्‍गज कार निर्माताओं को पिछे छोड़ दिया है। फोर्ब्‍स ने दुनिया के 100 सबसे पॉवरफुल ब्रांड की सूची जारी की है। जिसमें से तकनीकी, ऑटोमोबाइल, लग्‍जरी, कंज्‍यूमर पैक्‍ड गुड्स आदि सभी क्षेत्र की कंपनियों को शामिल किया गया था।

BMW Becomes World's Most Powerful Car Brand

इस सूची में ऑटोमोबाइल क्षेत्र से बीएमडब्‍लू को 9वें स्‍थान पर जगह मिली है। वहीं टोयोटा को 14वां, मर्सडीज बेंज को 16वां, होंडा को 19वां, ऑडी को 32वां, फौक्‍सवेगन 45 वां, फोर्ड को 59वां, ह्युंडई 71वां, निसान को 76वां, और लेक्‍सस को 87वां स्‍थान मिला है। इस पूरी सूचि में 10 ऑटोमोबाइल कंपनियों को जगह मिल सकी है। भारतीय बाजार में बीएमडब्‍लू को कड़ी टक्‍कर देने वाली ऑडी, बएमडब्लू से काफी पिछे है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Forbes Magazine has lists BMW as the most powerful car brand in the world, ahead of Toyota, Mercedes-Benz and Honda.
Story first published: Monday, May 13, 2013, 17:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X