3 सितंबर को पेश होगी बीएमडब्‍लू 1-सीरीज

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू देश में अपनी बेहतरीन कार 1-सीरीज को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। बीमएडब्‍लू इस बार देश में अपनी सबसे सस्‍ती कार बीएमडब्‍लू 1 सीरीज को आगामी माह में 3 सितंबर को भारत में लॉन्‍च करेगी।

Photos• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

बीमएडब्‍लू 1 सीरीज, देश में पहले से मौजूद मर्सडीज बेंज ए-कलॉस, बी-क्‍लॉस और ऑडी क्‍यू 3 को कड़ी टक्‍कर देगी। हाल ही में मर्सडीज ने अपनी सबसे सस्‍ती कार ए-क्‍लॉस को पेश किया था। इस कार की एक विशेषता यह होगी कि कंपनी इस कार को बेहद ही कम कीमत में लॉंन्‍च करेगी। हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को भारतीय बजार में 20 से 25 लाख रुपये के बीच पेश कर सकती है। कंपनी ने इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक और डिजाइन प्रदान किया है। आकर्षक नोज, बेहतरीन ग्रील और प्‍योर प्रीमियम लुक इस कार की मुख्‍य विशेषता है।

bmw-1-series-2

आपको बता दें कि, बीएमडब्‍लू 1 सीरीज का निर्माण भी 3-सीरीज के प्‍लेटफार्म पर ही किया गया है। हालांकि तस्‍वीर में देखने में यह कार आपको छोटी लगे, लेकिन ऐसा नहीं है। बीएमडब्‍लू 1 सीरीज पूरे 4.2 मीटर लंबी है, जो कि हमारे यहां औसतन एक काम्‍पैक्‍ट सिडान जैसे स्विफ्ट डिजायर आदि से बड़ी है।

गौरतबल हो कि कंपनी ओवरसीज मार्केट में 1 सीरीज के पेट्रोल वैरिएंट में 1.6 लीटर और डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन प्रयोग करती है। हो सकता है कि कंपनी भारतीय बाजार में 2.0 लीटर का इंजन प्रयोग करे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker BMW is all set to launch 1-Series in Indian market. As per information, company will launch BMW 1-Series on 3rd September.
Story first published: Wednesday, August 7, 2013, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X