जल्‍द आयेगी सस्‍ती ऑडी क्‍यू3

भारतीय लग्‍जरी कार बाजार में इस समय कम कीमत में बेहतरीन और लग्‍जरी कारों को उतारने की होड़ मची हुई है। प्रतिस्‍पर्धा के इस दौड़ में बीएमडब्‍लू, ऑडी और मर्सडीज बेंज सहीत वोल्‍वो ने भी अपना बिगुल बजा दिया है। इसी क्रम में देश में कई बेहतरीन कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी शानदार क्रॉसओवर क्‍यू 3 के नये बेस वैरिएंट को पेश करने की योजना बनाई है।

एक तरफ बीएमडब्लू देश में अपनी नई और बेहतरीन हैचबैक कार 1 सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रहा है। दूसरी तरफ ऑडी ने भी क्‍यू 3 के नये बेस यानी की सस्‍ते वर्जन को पेश करने की तैयारी कर ली है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑडी अपने इस नये कार को आगामी माह जुलाई में पेश कर सकती है। इस समय भारतीय जग्‍जरी बाजार में 25 लाख रुपये के बीच में लग्‍जरी कारों को पेश करने की होड़ मची हुई है।

audi q3

हाल ही में मर्सडीज बेंज ने अपनी ए-क्‍लॉस हैचबैक कार, बीएमडब्‍लू ने अपनी एक्‍स1, वोल्‍वो ने अपनी वी 40 को पेश किया था। लेकिन ऑडी क्‍यू 3 की कीमत लग्‍भग 27 लाख रुपये के आस-पास है। अब कंपनी इसके सस्‍ते वैरिएंट को पेश कर इस गैप को खत्‍म करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने नये सस्‍ते वैरिएंट को ऑडी क्‍यू3 स्‍पोर्ट का नाम दिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई ऑडी क्‍यू3 स्‍पोर्ट इस समय मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 2 लाख रुपये सस्‍ती होगी। कंपनी अपने इस नई कार में भी 2.0 लीटर की क्षमता का ही इंजन प्रयोग करेगी। इसके अलावा इस कार में ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम को नहीं शामिल किया जायेगा। जिसके कारण इस कार का वजन लगभग 140 किलोग्राम तक कम हो जायेगा। कंपनी नई ऑडी क्‍यू3 स्‍पोर्ट का निर्माण देश में ही करायेगी जिससे इस कार की कीमत कम से कम रखी जा सकेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi Q3 Sport base variant for India details are out. Audi Q3 Sport base trim for India price, feature list are same as int trim.
Story first published: Tuesday, June 25, 2013, 11:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X