ऑडी इंडिया ने पकड़ी रफ्तार

Audi
भारतीय बजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में बीते मई माह में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। ऑडी ने बीते मई माह में बिक्री के मामले में कुल 57.42 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है। जी हां, कंपनी ने बीते कुछ दिनों में भारतीय बाजार में युवाओं को लक्ष्‍य बनाकर अपने वाहनों को पेश किया है।

इस वर्ष कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 4096 कारों की बिक्री की है। वहीं कंपनी का इस वर्ष का लक्ष्‍य 10800 कारों का है। ऑडी की वर्तमान बिक्री को देखते हुए यही लगता है कि कंपनी आसानी से अपने लक्ष्‍य की प्राप्‍ती कर लेगी। इसके अलावा हाल ही ऑडी की बेहतरीन एसयूवी ऑडी क्‍यू3 ने भारतीय बाजार में अपने शानदार 1 वर्ष पूरे किये हैं। जिसके आधार पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर भी पेश किया है।

आपको बता दें कि ऑडी इंडिया अपनी कार ऑडी क्‍यू3 के पहले 100 ग्राहकों को यह ऑफर पेश कर रही है। जिसमें कम से कम डाउनपेमेंट और अन्‍य सहुलियतों को शामिल किया गया है। बीते माह भी ऑडी भारतीय लग्‍जरी कार बाजार में नंबर एक के पायदान पर थी। वहीं बीएमडब्‍लू दूसरे स्‍थान पर और मर्सडीज बेंज तीसरे पायदान पर थें। भारतीय बाजार में ऑडी की कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi has reported a growth of 57.42 percent in the month of May 2013. Audi has sold 4096 units so far this year and is well on its way to reach annual sale of 10800 units.
Story first published: Tuesday, June 4, 2013, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X