इस कार कंपनी के 20 लाख से ज्‍यादा दिवाने

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने सन 2004 में देश में अपने सफर की शुरूआत की थी। लेकिन थोड़े ही समय में ऑडी ने देश की लग्‍जरी सड़क पर अपना कब्‍जा जमा लिया है। न केवल देश की सड़क पर बल्कि ऑडी का जादू सोसल मीडिया में भी सर चढ़कर बोल रहा है। जी हां, ऑडी ने हाल ही में सोसल नेटवर्किंग साईट फेसबुक के अपने फैनपेज पर 2 मालियन लाईक्‍स पूरे किये हैं।

ऑडी अपनी इस उपलब्धि को खास तौर पर एक कॉन्‍टेस्‍ट के जरीये मना रहा है। जी हां, आज के समय में सोसल मीडिया में पाप्‍यूलर होना भी बहुत बड़ी होती है। खासकर सोसल मीडिया में ऑटोमोबाइल जगत काफी तेजी से लगा हुआ है। ऑडी सोसल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर लॅव ऑडी, #LoveAudi के हैचटैक के जरीये लोगों के ऑडी प्रेम को बटोर रहा है।

Audi India

पिछले तीन दिनों से ऑडी का यह हैचटैक ट्वीटर पर लगातार ट्रेंड में बना हुआ है। वहीं इस हैचटैक के जरीये हजारो लोग लगातार अपने ऑडी प्रेम को जाहिर कर रहें और साथ ही इनाम भी जीत रहें हैं। ऑडी अपने इस लॅव ऑडी कॉन्‍टेस्‍ट में ऑईफोन, ऑईपॉड, और ऑडी की बेहतरीन मर्चेन्‍डाईज को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी विजेताओं को एक हफ्ते के लिए ऑडी की शानदार कार में राईडिंग का भी मौका पेश कर रही है।

आपको बता दें कि ऑडी एक ऐसी लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी है जिसने देश में बहुत ही तेजी से विकास किया है। अपने बेहतरीन बिजनेस स्‍टाईल और आकर्षक कार मॉडलों के बूत ऑडी देश की दूसरी सबसे बड़ी लग्‍जरी कार निर्माता के पायदान पर कब्‍जा जमा चुकी है। वहीं ऑडी ने अपने इस विकास के दौरान सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देश के युवाओं को आकर्षित करने में लगाया था। ऑडी इंडिया के 2 मीलियन फैन्‍स होने पर ड्राइवस्‍पार्क ऑडी इंडिया की टीम को बधाई देता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car #audi
English summary
Audi India on getting 2 million Facebook likes has announced #loveaudi contest. Winners of #loveaudi contest can watch Aditya Patel race, drive Audi Q3 on.
Story first published: Saturday, March 23, 2013, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X