अखिलेश ने दिया जोरदार पुरस्‍कार

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने देश में खेल प्रतिभा को प्रोत्‍साहित करने के लिए एक शानदार नुस्‍खा निकाला है। जी हां, अखिलेश यादव ने इस बार 58वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स एंव कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान विजेता खिलाड़ियों को न केवल नगद धनराशि बल्कि टाटा की मशहूर छोटी कार नैनो और साइकिल पुरष्‍कार स्‍वरूप दिया है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता देश के भर से आये खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया था।

इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्यमंत्री ने एथलेटिक्स की व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को नैनो कार और जिमनास्टिक्स के प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 हजार रुपये और साइकिल देकर पुरस्कृत किया है। इसके अलावा 32 अन्‍य प्रांतो से आये हुए खिलाड़ियों को मुलायम सिंह यादव ने साईकिल पुरस्‍कार के तौर पर दिया है। नैनो कार और साइकिल के अलावा 18 प्रतिभागियों को 21-21 हजार रुपये नकद धनराशी भी दी गई है।

इस प्रतियोगिता में 10 बेहतरीन खिलाड़ियों को टाटा की नैनो कार से नवाजा गया है। आपको बता दें कि टाटा नैनो अपने सेग्‍मेंट में एक बेहद ही शानदार और सस्‍ती कार है। देश के युवाओं को यह कार काफी पसंद आ रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने नैनो के नये संस्‍करण को बाजार में पेश किया है। इस प्रतियोगिता में एक और बात गौर करने वाली थी, कि जिन खिलाड़ियों को नैनो कार पुरस्‍कार स्‍वरूप दी गई हैं उनमें से बहुतों के पास तो ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।

लेकिन वो टाटा नैनो जैसी शानदार कार के मालिक हो चुके हैं। अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि मैं देश में खेल भावना का शुरू से पक्षधर रहां हूं और इसे निखारने में हर संभव तत्‍पर हूं। गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में टाटा की शानदार कार नैनो की शुरूआती कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है। कंपनी जल्‍द ही नैनो के डीजल वैरिएंट को भी बाजार में पेश करने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UP chief minister Akhilesh Yadav has presented ten Tata Nano cars to high performers at the National School games held in Etawah. The students do not know how to drive. All participants were given vouchers than can be exchanged for bicycles.
Story first published: Monday, February 4, 2013, 13:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X