हवा में उड़ने वाली इस कार को देख दंग रह जायेंगे

By Ashwani

आप सभी को सड़क पर फर्राटा भरने के साथ ही हवा में उड़ने वाली कार टेर्राफ्यूजिया तो याद होगी ही। हाल ही में हमने आपको न्‍यूयार्क में बनाई गई टेर्राफ्यूजिया कार के बारें में बताया था। लेकिन इस बार हम आपको लिये टेर्राफ्यूजिया से भी बेहतर कार लेकर आयें हैं। जो कि अपने आकर्षक लुक और बेहतरीन इंजन क्षमता के साथ ही अपनी उड़ान से भी आपको आश्‍चर्य में डाल देगी।

आकार और लुक के मामले में ये नई ऐरोमोबिल कार काफी बेहतर है, इसके अलावा इस कार में बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है। स्‍लोवाकिया के रहने वाले एक इंजीनियार ने इस कार का निर्माण किया है। हालांकि टेर्राफ्यूजिया उत्‍पादन स्‍तर पहुंच चुकी है लेकिन ऐरोमोबिली अभी उस स्‍तर तक नहीं पहुंच पाई है। लेकिन हमें उम्‍मीद है कि जल्‍द ही निकट भविष्‍य में ऐरोमोबिल को भी हम सड़क पे फर्राटा भरते और हवा से बाते करते देखेंगे। तो आइये तस्‍वीरों और वीडियो में देखते हैं इस बेहतरीन उड़ने वाली कार को।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें इस शानदार हवा में उड़ने वाले कार को →

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

इस कार का निर्माण मशहूर कार डिजाइन स्‍टेफिन क्‍लेन ने किया है, जो कि पेशे से मकैनिकल इंजीनियर थें। फिर बाइ में ऑर्ट डिजाइन का कोर्स किया था। स्‍टेफिन क्‍लेन ऑडी, मर्सडीज और बीएमडब्‍लू जैसे बेहतरीन कार निर्माताओं के साथ भी काम कर चुके हैं, इस दौरान उन्‍होनें एक कार डिजाइन किया था।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

जैसा कि आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि, ऐरोमोबिल 2.5 एक स्‍पेश शिप की तरह लग रहा है। लुक के मामले में ये टेर्राफ्युजिया से काफी बेहतर है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

इस कार में कुल 4 पहियों का इस्‍तेमाल किया गया है, और ये एक फ्रंट वहील ड्राइव कार है। आगे की तरफ दो बड़े पहिये और पिछे की तरफ दो छोटे पहियो का प्रयोग किया गया है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

कार के सामने की तरफ कॉक पिट में दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है, और इस कार के दरवाजे के तौर पर इसका रूफ ओपेन होता है। जैसा कि आपने मिग विमान आदि में देखा होगा।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

कॉक पिट में बेहतरीन लेग रूम के साथ ही आकर्षक इटीरियर प्रदान किया गया है। जैसा कि आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि इस कार में दो स्‍टीयरिंग व्‍हील का प्रयोग किया गया है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

बड़ा वाला स्‍टीयरिंग व्‍हील रोड पर चलाने के दौरान प्रयोग किया जाता है। वहीं इसके ठिक उपर की तरफ छोटा स्‍टीयरिंग व्‍हील शामिल किया गया है, जो कि विमान की तरफ उड़ने के दौरान प्रयोग किया जाता है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

ऐरोमोबिल 2.5 में स्‍टील फ्रेम और कार्बन फाइबर युक्‍त बॉडी का प्रयोग किया गया है। जो कि इसके वजन को कम रखता है। इस कार का कुल वजन महज 450 किलोग्राम ही है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

इस कार में रोटेक्‍स 912 यूनिट इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि कार को 100 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करता है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

कार के पिछे की तरफ बेहतरीन रोटर का प्रयोग किया गया है, इसके ऑन होने के बाद कार को आगे की तरफ बढ़ने के लिये बल मिलता है जिससे इसकी स्‍पीड एक विमान की तरह हो जाती है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

ऐरोमोबिल 2.5 को फुल टैंक इंधन के बाद कुल 700 किलोमीटर तक हवा में, और 500 किलोमीटर सड़क पर चलाया जा सकता है।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

ऐरोमोबिल 2.5 को यदि हवा में उड़ाया जाये तो इसकी टॉप स्‍पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी और सड़क पर चलाने के दौरान की इसकी गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

Aeromobil 2.5 Flying Car From Slovakia Takes Its First Flight

मशहूर अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी, फोर्ड के संस्‍थापक हेनरी फोर्ड एक बार कहा था, एक दिन ऐसी कारें बनेंगी जो कि सड़क के साथ ही हवा में उड़ेंगी। हो सकता है कि आप यह सुनकर हसें लेकिन वो जरूर बनेंगी।

ऐरोमोबिल 2.5

Most Read Articles

Hindi
English summary
A flying car designed by Slovakian designer Stefan Klein, Aeromobile 2.5 takes first flight. Aeromobile 2.5 flying car is a propeller driven light aircraft.
Story first published: Wednesday, October 23, 2013, 16:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X