स्‍कोडा जल्‍द पेश करेगा ऑक्‍टेविया का नया अवतार

चेक गणराज्‍य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्‍कोडा अपनी लोकप्रिय सिडान कार ऑक्‍टेविया के नये संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस कार को आगामी माह अक्‍टूबर तक भारतीय बाजार में पेश कर देगी। कंपनी ने नये ऑक्‍टेविया को और भी आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स से लबरेज किया है। कंपनी का मानना है कि नई ऑक्‍टेविया ग्राहकों को और भी आरामदेह सफर प्रदान करेगी।

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस कार को दो अलग-अलग इंजन ऑप्‍सन के साथ पेश करने की योजना बनाई है। स्‍कोडा नई ऑक्‍टेविया को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। जिसके पेट्रोल संस्‍करण में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का टीएसआई (TSI turbo petrol) इंजन का प्रयोग किया है। वहीं डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टीडीआई (TDI turbo diesel) इंजन का प्रयोग किया है।

Skoda

पेट्रोल इजन इस कार को 180 बीएचपी की शक्ति प्रदान करेगा, और डीजल इंजन 150 बीएचपी की दमदार शक्ति प्रदान करेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया के माइलेज को भी बेहतर बनाया है। इसके लिए कंपनी ने कार के वजन को पहले से काफी कम किया है। वहीं य‍दि इंटीरियर की बात करें तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई ऑक्‍टेविया और भी बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश की जायेगी।

सूत्रों की माने तो कंपनी नई ऑक्‍टेविया में अपनी लोकप्रिय सिडान कार लॉरा के इंटीरियर फीचर्स को शामिल करेगी। आपको बता दें कि, कंपनी अपने इस कार का निर्माण औरंगाबाद स्थित अपने स्‍कोडा संयंत्र में करेगी जो कि सीकेडी यूनिट के तहत किया जायेगा।

हलांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार की कीमत 14 से 18.50 लाख रुपये तक रख सकती है। आपको बता दें कि, हाल ही में स्‍कोडा ने अपनी हैचबैक कार फैबिया का उत्‍पादन भारत में बंद कर दिया है। आप बस बने रहिये हमारे साथ हम आपको स्‍कोडा ऑक्‍टेविया से जुड़ी हर जानकारी देते रहेंगे

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous car maker Skoda is planning to launch 2013 Skoda Octavia in India. 2013 Skoda Octavia will launch in upcoming month Octoober this year.
Story first published: Thursday, June 27, 2013, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X