रफ्तार का दूसरा नाम, पगानी जोंडा एफ

पगानी के नाम से यदि आप कभी रुबरू नही हुयें है तो हम आपको बता दे कि पगानी इटली की एक स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी है। पगानी दुनिया भर में तेज रफ्तार की कारों के निर्माण के लिए मशहूर है। आपको बता दें कि पगानी ने सन 1999 में अपनी इस शानदार कार पगानी जोंडा एफ को दुनिया के सामने पेश किया था। अपने आकर्षक लुक और बेहद ही शानदार गति के कारण इस कार ने कम समय में ही खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

car

पगानी ने इस कार में मर्सडीज बेंज के शानदार इंजन का प्रयोग किया है। विशेषकर कंपनी ने इस कार का निर्माण कार रेसिंग के लिए किया है। इस कार में मर्सडीज बेंज की एम180 वी 12 इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि कार को 650 एचपी की शानदार शक्ति प्रदान करता है। यह कार महज 3.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की अधिकतम गति 214 मील प्रतिघंटा यानी की, 346 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इस कार को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक लुक दिया है। फिलहाल कंपनी ने इस कार का उत्‍पादन ठप्‍प कर दिया है। पगानी ने इस कार उत्‍पादन पिछले वर्ष की बंद किया है। पगानी जोंडा एफ की कीमत जानकर आप दंग रह जायेंगे बेहद ही शानदार इंजन और आकर्षक फीचर्स से लैसे इस कार की कीमत 667,321 डॉलर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Pagani Zonda is a sports car built by the Italian manufacturer Pagani. It debuted in 1999, and production ended in 2011. Pagani Zonda F powered by Mercedes Benz M180 V12 Engine with 650 hp, maximum speed of this car is 215 mph.
Story first published: Sunday, July 1, 2012, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X