ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत 35 मीलियन डॉलर

जी हां यह है दुनिया की सबसे महंगी कार, इस कार को देखने के बाद आप शायद यही सोच रहे होंगे कि आखिर इस कार में ऐसी क्‍या खास बात है जो इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बना देती है। पहले हम आपको बता दें कि यह कार कोई ब्रांड न्‍यू कार नहीं है बल्कि इसकी सेकेंड हैंड कीमत ही इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बना देती है।

बीते माह इस कार जिसका नाम फेरारी जीटीओ है इसे ब्रिटेन में एक निलामी के दौरान 35 मीलियन डॉलर में बेच गया है। जो कि अभी तक किसी नई कार की कीमत के मुकाबले भी सबसे महंगी है। इस समय दुनिया में सबसे महंगी ब्रांड न्‍यू कार के रूप में बुगाटी की वेरॉन सूपर स्‍पोर्ट है जिसकी कीमत महज 2.4 मीलियन डॉलर ही है।

आपको बता दें कि इस कार को सन 1962 में एक ब्रिटीश कार रेसर ड्राइवर स्‍टरलिंग मॉस के लिया बनाया गया था। इस कार का उत्‍पादन सन 1962 से लेकर सन 1964 तक किया गया था उसके बाद कंपनी ने इस कार का निर्माण बंद कर दिया था। इस कार की निलामी अनामेरा डॉट कॉम नाम की वेबसाईट द्वारा की गई है।

इस बेवसाईट ने फेरारी जीटीओ को अपनी बेस्‍ट सेलिंग कैटगरी में प्रदर्शित किया और इस कार को सबसे ज्‍यादा कीमत पर बेच दिया। आपको बता दें कि इस कार को एक व्‍यापारी एरिक हेरिमा द्वारा बेचा गया है। एरिक को पुरानी कारों के कलेक्‍सन का बहुत शौक है और यह शानदार कार भी उनके संग्रह में ही शामिल थी।

हालांकि इस नी‍लामी के बाद कार को खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों में से किसी भी व्‍यक्ति से संपर्क नहीं किया जा सका है। लेकिस इस नीलामी में शामिल एक अधिकारी से बात की गई तो उन्‍होनें बताया कि, इस समय सेकेंड हैंड कारों का बिजनेस बेहद ही गर्म है। इस समय बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास एक से बढ़कर एक शानदार पुरानी कारें मौजूद है इसके अलावा ऐसे लोगो की संख्‍या भी कम नहीं है जो लोग पुरानी कारों की मुंहमांगी कीमत देने को तैयार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 A 1962 Ferrari GTO has turned out to be the world's most expensive car selling at a record $35 million in a private transaction last month.
Story first published: Monday, June 4, 2012, 15:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X