दुनिया की फास्‍ट कारों में से एक: जगुआर एक्‍सजे 220

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वानी प्रमुख ब्रिटीश कार निर्माता कंपनी जगुआर की यह शानदार कार एक्‍सजे 220 हमारे टॉफ फास्‍ट कारों की सूचि में सातवें नंबर पर है। आपको बता दें कि जगुआर का अधिग्रहण सन 2008 में देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कर लिया है। अब यह कंपनी पूरी तरह टाटा मोटर्स के द्वारा संचालित की जा रही है।

खैर ये तो हुई कंपनी की बात आइयें जानतें है जगुआर एक्‍सजे 200 के बारें में। कंपनी ने इस कार में ट्वीन टर्बो वी6 इंजन का प्रयोग किया है जो कि इस कार को 542 हार्स पॉवर की शानदार शक्ति प्रदान करता है। इस कार को जगुआर और टॉम वॉल्किनसॉ ने मिलकर बनाया था। कंपनी ने इस कार को सन 1991 में दुनिया के सामने पेश किया था। जब इस कार को पेश किया गया था उस समय यह कार अपने समय की सबसे तेज रफ्तार से फर्राटा भरने वाली कार थी।

इस कार की अधिकतम गति 217 मील प्रतिघंटा है यानी की लगभग 359 किलोमीटर प्रतिघंटा। इसके अलावा इस कार पिक-अप भी बेहद शानदार है। यह कार महज 3.8 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़नें में सक्षम है। फिलहाल कंपनी ने इस कार उत्‍पादन ठप्‍प कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 The Jaguar XJ220 is a mid-engined supercar produced by Jaguar in collaboration with Tom Walkinshaw Racing as Jaguar Sport. It held the record for the highest top speed of a production car (350 km/h, 217 mph).
Story first published: Sunday, July 1, 2012, 16:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X