दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार कॉन्‍सेप्‍ट वन

दुनिया भर में इंधन की कीमत ने हाहाकार मचा रखा है, इंधन की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगा पाना मानो नामूम‍किन होता जा रहा है। इसी क्रम में दुनिया भर के वाहन निर्माता कंपनियां पेट्रोल और डीजल के अलावा अन्‍य विक‍ल्‍पों पर अपनी नजरें गढ़ायें हुए हैं। अभी तक स्‍पोर्ट, सिडान और हैचबैक सेग्‍मेंट में कई इलेक्ट्रिक कारें पेश की जा चुकी है लेकिन सुपर कार सेग्‍मेंट में कोई भी इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार नहीं पेश की गई थी।

लेकिन रिमैक ऑटोमोबिली ने इस सेग्‍मेंट में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है और इसी के साथ हमारे बीच दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार को पेश कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी की इस बेहतरीन कार का नाम कॉन्‍सेप्‍ट वन है। बेहद ही आकर्षक लुक, शानदार एक्‍सटीरियर और लाजवाब इंटीरियर के चलते यह कार दुनिया भर में लोगों को काफी पसंद आ रही है।

car

सुपरकारों में हैवी सीसी की इंजन क्षमता होती है, इसके अलावा तेज गति और भारी होने के कारण इन कारों को अभी तक बैटरी से चलाना संभव नहीं था। लेकिन कॉन्‍सेप्‍ट वन ने इन बातों को मिथ्‍या साबित कर दिया है। कंपनी ने इस कार में बेहद ही दमदार इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को शानदार 1,088 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने लीथियम ईऑन फॉस्‍फेट (LiFePO4) बैटरी का प्रयोग किया है जो कि इस कार को तेज गति और लंबी दूरी के दौरान भी बेहतर उर्जा प्रदान करता है।

यह कार महज 2.8 सेकेंड के भीतर ही सड़क पर 60 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार की अधिकतम गति 190 मील प्रतिघंटा यानी की लगभग 300 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यानी की इस कार को आप अन्‍य इंधन की सुपर कार की तरह ही तेज रफ्तार से भगा सकतें हैं। कंपनी ने इस कार निर्माण में पूरी तरह कार्बन फाइबर मैटेरियल का प्रयोग किया है। इस कार को कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक तकनीकी से लैस किया है। कॉन्‍सेप्‍ट वन के अन्‍य फीचर्स के बारें में जानने के लिए नीचे दिये गये नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Croatian automaker Rimac Automobili has unveil World's first electric supercar Concept One, boasting 1,088 horsepower. Rimac Concept One is fully loaded with advanced technology and features.
Story first published: Thursday, September 6, 2012, 17:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X