एसएससी अल्‍टीमेट ऐरो की अल्‍टीमेट स्‍पीड

एसएसएसी अल्‍टीमेट ऐरो दुनिया की दूसरी सबसे तेज रफ्तार से फर्राटा भरने वाली कार है। अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेलबाई सुपरकार्स ने इस कार को लॉन्‍च किया था। इस कार से ज्‍यादा रफ्तार की दुनिया भर में सिर्फ एक मात्र कार बुगाटी वेरॉन मौजूद है। आपको बता दें जब कंपनी ने इस कार को दुनिया में पेश किया था उस वक्‍त इस कार ने तेज रफ्तार के चलते गीनिज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया था।

इस कार का परीक्षण सन 2007 में 13 सितंबर को किया गया था उस दौरान इस कार ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार के आंकड़ें 27 मील प्रतिघंटा को छुआ था। उसी के बाद इस कार को दुनिया को सबसे तेज रफ्तार कार घोषित कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद ही बुगाटी की वेरॉन ने इस कार को रफ्तार के मामले में पछाड़ पहले स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया। इस कार में कंपनी ने 6.34 लीटर की क्षमता का दमदार वी8 इंजन प्रयोग किया है।

car

जो कि कार को 1183 हार्स पॉवर की शानदार शक्ति प्रदान करता है। इस कार को बर्लीनेटा का बॉडी स्‍टाइल दिया गया है जो कि किसी भी कार प्रेमी को अपना दिवाना बनाने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार बेहद ही शानदार इंजन और शार्प बॉडी इसको सड़क पर आंधी के समान फर्राटा भरने में पूरी मदद करता है। इस कार की कीमत 654,400 डॉलर है। इस कार में कुल दो व्‍यस्‍को के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The SSC Ultimate Aero is an American-built mid-engine sports car by SSC North America (formerly known as Shelby SuperCars). SSC Ultimate Aero is second fastest car in the World.
Story first published: Sunday, July 1, 2012, 19:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X