सलीन एस7 की दमदार रफ्तार

सलीन का नाम दुनिया भर में तेज रफ्तार कारों के लिए जाना जाता है। सलीन अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी यह कंपनी हैंड मेड स्‍पोर्ट कारों के लिए सबसे ज्‍यादा मशहूर है। आपकेा बता दें कि सलीन ने दुनिया की तीसरी सबसे ज्‍यादा तेज रफ्तार से फर्राटा भरने वाली कार सलीन एस7 दिया है। जी हां बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज यह कार दुनिया की तीसरी सबसे तेज रफ्तार कार है।

सलीन एस7 कंपनी की तरफ से एक लिमिटेड एडिशन कार है। आपको बता दें कि इस कंपनी की एक और बेहद खास बात है, यह कार इस कंपनी की एकलौती कार है इसके अलावा सलीन किसी और कार का उत्‍पादन नहीं करती है। कंपनी ने इस कार में वी8 इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 750 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करती है। यह कार सड़क पर जब फर्राटा भरती है तो देखने वालों के होश उड़ जातें है।

car

यह कार सड़क पर आसानी से 248 मील प्रतिघंटा यानी की 399 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़नें में सक्षम है। इसके अलावा सलीन एस7 का पिक-अप भी बेहद शानदार है। यह कार महज 3.2 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की कीमत 555,000 डॉलर है। इस कार का कुल वजन 1247 किलोग्राम है इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 6-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Saleen S7 is a limited-production, hand-built, high-performance American supercar maker Saleen. S7 debuted on August 19, 2000 at the Monterey Historic Races.
Story first published: Sunday, July 1, 2012, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X