रफ्तार की मल्लिका फेरारी ऐंजो

दुनिया भर में स्‍पोर्ट कारों के निर्माण के लिए मशहूर इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फेरारी अब तक कई शानदार स्‍पोर्ट कारों को पेश कर चुकी है। जिनमें से एक बेहद ही शानदार कार फेरारी ऐंजो भी है। हमारे टॉप फास्‍टेस्‍ट कारों की सूचि में फेरारी एंजो छठवें नंबर पर है। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता और खास आकर्षक लुक से लबरेज इस कार को कंपनी ने सबसे पहली बार सन 2002 में दुनिया के सामने पेश किया था।

फेरारी ऐंजो का नाम कंपनी के संस्‍थापक एंजो फेरारी के नाम से पड़ा है। इस कार में कंपनी ने फार्मूला वन (एफ1) तकनीकी का प्रयोग किया है। फेरारी एंजो कार्बन फाइबर बॉडी से तैयार की गई है। इस कार में कंपनी ने 12 सिलेंडर का वी12 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 660 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इस कार का वजन 775 किलोग्राम है। यह कार 349 किलोमीटर प्रतिघंटा और 217 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इस कार की कीमत 670,000 डॉलर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Enzo Ferrari is a 12 cylinder mid-engine berlinetta named after the company's founder, Enzo Ferrari. After a downforce of 775 kg (1,709 lb) is reached at 300 km/h (186 mph.
Story first published: Sunday, July 1, 2012, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X