शेवरले स्पिन की फिरकी देगी मारूति एर्टिगा को टक्‍कर

भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की मांग जबरजस्‍त बढ़ रही है। भारतीय बाजार में इस समय लोगों को कम कीमत में बेहतर माइलेज और ज्‍यादा स्‍पेश चाहिए। शायद यही कारण है कि देश की सड़कों पर वाहन निर्माता आये दिन एमपीवी वाहनों केा पेश कर रहें हैं। हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी पहली एमपीवी कार एर्टिगा को पेश किया था। इसी क्रम में दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की सब ब्रांड शेवरले भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एमपीवी स्‍पीन को उतारने जा रही है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी एर्टिगा ने देश में पेश होते ही धूम मचा दी है। इस समय कंपनी प्रतिमाह लगभग 6,000 एर्टिगा कारों की बिक्री कर रही है जो कि अभी तक भारतीय बाजार में किसी भी एमपीवी ने इतनी लोकप्रियता हासिल नहीं की है। मारूति सुजुकी एर्टिगा इस समय टोयोटा की बेहतरीन एमपीवी इनोवा को कड़ी टक्कर दे रही है। लेकिन मारूति की इस बेहतरीन कार को शेवरले की स्पिन टक्‍कर देगी।

शेवरले स्पिन को कंपनी ने बेहद आकर्षक रुप से तैयार किया है। इस समय यह कार ओवरसिज मार्केट में उपलब्‍ध है जिसमें कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। भारतीय बाजार के लिए 1.8 लीटर एक बड़ा इंजन है तो उम्‍मीद है कि कंपनी इसे छोटे इंजन के साथ बाजार में पेश करे। स्पिन के अलावा शेवरले भारतीय बाजार में इंज्‍वॉय को भी पेश करने जा रही है जिसमें कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है तो उम्‍मीद की जा रही है कंपनी स्पिन में भी 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करे।

शेवरले स्पिन एक 7 सीटर एमपीवी है जो कि भारतीय बाजार के लिए बिलकुल फिट बैठती है। इस एमपीवी को कंपनी ने बेहतरीन लुक दिया है। बेहद ही शार्प और मशक्‍यूलर लुक दमदार बॉडी बम्‍फर और बेहतरीन मैटेरियल से तैयार शेवरले स्पिन मारूति सुजुकी एर्टिगा को टक्‍कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कंपनी इस कार को जब बाजार में पेश करेगी तो इस कार की सफलता सबसे ज्‍यादा इसकी कीमत पर निर्भर करेगी। क्‍योंकि इस समय भारतीय बाजार में एमपीवी सेग्‍मेंट में मारूति सुजुकी एर्टिगा 5.8 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये तक है। जो कि शेवरले स्पिन के लिए एक कड़ी प्रतिस्‍पर्धा होगी। शेवरले स्पिन में और क्‍या खास है जानने के लिए नीचे दिये गये नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet is developing a new MPV called the Spin. The Chevrolet Spin could be a rival of the Maruti Suzuki Ertiga if it is launched in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X