स्विफ्ट क्‍यों करें वेट, रिट्ज को करें सेट

भारतीय बाजार में एक अर्से से हैचबैक कारों का ही जलव रहा है। भारतीय खरीदा ज्‍यादा तक हैचबैक कारों को ही वरियता देतें है। ऐसे में यदि देश की सबसे लोकप्रिय कार बाजारों से नदारत होती नजर आये तो यह कार शौकीनों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है। जैसा कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट की मांग इस समय सबसे ज्‍यादा है लेकिन संयंत्र में काम बंद होने के कारण कारों का उत्‍पादन प्रभावित है।

लेकिन स्विफ्ट की मांग वैसी ही है जैसे कि पहले थी। जिसके कारण देश भर में स्विफ्ट की वेटिंग लिस्‍ट काफी बढ़ती जा रही है। वहीं कंपनी तब तक अपने संयंत्र में दोबारा काम शुरू करने के योजना नहीं बना रही है जब तक संयंत्र में हुई हिंसा की जांच पूरी न हो जाये। खैर अभी कारों का उत्‍पादन कब तक बहाल होगा इस बारें में कंपनी भी कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है। इस समय स्विफ्ट कार शकीनों के लिए एक बेहतर उपाय और भी है।

जी हां यदि आप इस समय स्विफ्ट डीजल खरीदने की सोच रहें है तो 6 महिने तक कार की सवारी करने के लिए भुल ही जाइये। क्‍योंकी बीते 18 जुलाई को मारूति के मनेसर संयंत्र में हुए विवाद में मारूति प्रबंधन के एचआर मैनेजर अवनीश देव की जिंदा जलने से मौत हो गई। जिसके कारण कंपनी ने अनिश्चित काल के लिए संयंत्र पर तालाबंदी कर दी है। लेकिन बाजार में स्विफ्ट कार की मांग जस की तस बनी हुई है।

ऐसे में आपके पास सबसे बेहतर विकल्‍प मारूति सुजुकी रिट्ज है। जी हां स्विफ्ट और रिट्ज में कुछ खास अंतर नहीं है दोनों में कंपनी एक ही इंजन का प्रयोग किया है इसके अलावा कुछ हद तक फीचर्स भी एक ही है। वहीं कीमत पर गौर करें तो स्विफट मारूति रिट्ज से ज्‍यादा महंगी। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्‍या है स्विफ्ट के डीलीवरी की। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वर्तमान में बाजार में स्विफ्ट डीजल की वेटिंग पीरीयड लगभग 6 महीने है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट को पाने में लगभग आपको 3 महीने लग सकतें है।

यदि दोनों कारों की कीमत पर गौर करें तो मारूति सुजुकी स्विफ्ट की शुरूआती कीमत 4.44 लाख रुपये से लेकर 6.77 लाख रुपये तक है। वहीं रिट्ज की कीमत स्विफ्ट के मुकाबले कहीं कम है। रिट्ज की कीमत 4.16 लाख रुपये से लेकर 5.73 लाख रुपये तक है। इसके अलावा दोनों कारों में कंपनी 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा दोनों ही कारों में इंटीरियर स्‍पेश भी लगभग एक ही जैसा है यदि हेड रुम की बात करें तो रिट्ज का हेड रुम स्विफ्ट से बेहतर ही है।

इसके अलावा स्‍विफ्ट में कंपनी ने स्‍पोर्टी लुक दिया है और रिट्ज एक बेहतर फैमिली कार के तौर पर अपनी बेहतर पहचान बना चुकी है। वहीं माइलेज के मामले में डीजल रिट्ज का माइलेज लगभग 21.1 किलोमीटर प्रतिलीटर है। कंपनी ने दोनों ही कारों को बेहतरी फीचर्स से सजाया है। इसके एक रिट्ज को चुनने का एक और बेहतर कारण यह है कि कंपनी इस समय रिट्ज की खरीद पर भारी छूट दे रही है।

जी हां इस समय मारूति सुजुकी ने अपनी इस शानदार हैचबैक कार पर पूरे 35,000 रुपये की छूट की घोषणा की है। इसके अलावा यदि आप रिट्ज कार की बुकिंग करातें है तो य‍ह कार आपको महज एक माह के भीतर ही डीलीवर कर दी जायेगी। लेकिन स्विफ्ट के लिए आपको 6 माह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। तो यदि आप स्विफ्ट के वेटिंग को लेकर चिंतित है तो रिट्ज आपके लिए एक बेहतर विक‍ल्‍प हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Maruti Suzuki Swift's waiting period is expected to increase to more than six months again due to the crisis at Manesar. If you wanted to buy the Swift and do not wish to wait, the Maruti Suzuki Ritz is an ideal choice as it is cheaper, has more space and has the same mileage as the Swift.
Story first published: Friday, July 27, 2012, 17:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X