स्विफ्ट का क्‍यूं करें इंतजार, रिट्ज पर हो सवार

Maruti Suzuki Swift and Ritz
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट की इंतजार की सूचि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं आये दिन इस कार के ग्राहकों के नाम बढ़तें ही जा रहें है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी दूसरी हैचबैक कार रिट्ज का नया अवतार भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की है। तो यदि आप भी नई स्विफ्ट डीजल के इंतजार में है तो रूक जाइये और एक बार रिट्ज पर भी गौर फरमाइयें।

जी हां स्विफ्ट और रिट्ज में कुछ खास अंतर नहीं है दोनों में कंपनी एक ही इंजन का प्रयोग किया है इसके अलावा कुछ हद तक फीचर्स भी एक ही है। वहीं कीमत पर गौर करें तो स्विफट मारूति रिट्ज से ज्‍यादा महंगी। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्‍या है स्विफ्ट के डीलीवरी की। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वर्तमान में बाजार में स्विफ्ट डीजल की वेटिंग पीरीयड लगभग 6 महीने है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट को पाने में लगभग आपको एक महीने लग सकतें है।

ऐसे में कंपनी हाल ही में अपनी हैचबैक रिट्ज का नया मॉडल पेश करने जा रही है। कंपनी अपने इस कार में नये फेरबदल करने वाली है यदि मारूति सुजुकी अगले दो माह के भीतर रिट्ज के नये मॉडल को बाजार में उतार देती है स्विफ्ट के वो ग्राहक जो लंबे समय से कार की डीलीवरी का इंतजार कर रहें है उनका रूझान नई रिट्ज की तरफ हो जायेगा। वहीं इन दोनों कारों के फीचर्स में भी कुछ अंतर नहीं है। तो यदि आप भी सोच रहें है नई स्विफ्ट डीजल के लिए आपको भी करना पड़ेगा इंतजार तो फिर क्‍यू न हो रिट्ज पर सवार।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki India (MSI) seems to be come-up with a marketing strategy. As we reported earlier MSI is planning to launch facelift version of Ritz hatchback soon. Auto analysts says that, once new Ritz launched, buyers might cancel the Swift bookings and prefer to buy the new Ritz, because its having the same Swift engine. And also there is huge chances that, the buyers who cancelled Swift bookings should not go to other brands.
Story first published: Monday, February 27, 2012, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X