बनिए टाटा नैनो स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर, और पाइये 3 लाख की स्‍कॉलरशिप

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश के छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। टाटा मोटर्स ने अपनी नन्‍ही नैनो के साथ पर देश में एक नई योजना का शुभारम्‍भ किया है। जी हां टाटा मोटर्स ने टाटा नैनो स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर स्‍कीम की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस वर्ष बॉलीवुड के मशहूर फिल्‍म निर्माता और निर्देशक करन जौहर अपनी शानदार फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर को रीलीज करने जा रहें हैं।

वहीं टाटा नैनो इस फिल्‍म की प्रमोशनल पार्टनर भी है। इस स्‍कीम में देश भर के वो सभी छात्र हिस्‍सा ले सकतें हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। इसके अलावा इस योजना में बतौर प्रथम स्‍थान टाटा नैनो स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर को टाटा मोटर्स की तरफ से कुल 3 लाख रुपये की स्‍कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। वहीं दूसरे पायदान यानी की रनरअप को मैकबुक प्रो पुरस्‍कार स्‍वरूप दिया जायेगा।

तो फिर देर किस बात की यदि आप भी इस शानदार मौके का लाभ उठाना चाहतें हैं तो फिर देर किस बात की। आज ही (www.nanostudentoftheyear.com) वेबसाईट पर लॉग इन करे और अपना रजिस्‍ट्रेशन करायें। य‍ह रजिस्‍ट्रेशन ऑन लाईन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन स्‍वीकार किया जाना शुरू हो चुका है जो कि आगामी 28 सितंबर तक जारी रहेगा।

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में छात्रों को चार चरणों के आधार पर जज किया जायेगा। जिसमें एकैडमिक, कल्‍चर, स्‍पोर्ट और सोशल लाईफ शामिल है। उसके बाद टॉप 8 प्रतिभागी आगामी चरण में टाटा नैनो स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर के खिताब के लिए आगे बढ़ेंगे। इसमें से किसी एक छात्र को टाटा नैनो स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर घोषित किया जायेगा। विजेता के चुनाव के लिए वेाटिंग की भी व्‍यवस्‍था की गई है। स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर फिल्‍म के सितारें वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्ट विजेताओं के नाम की घोषणा करेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has launched the ‘Nano Student of the Year' contest, for all college students in India, to mark its association with one of Bollywood's biggest releases this year, ‘Student of the Year', a romantic comedy, directed by Karan Johar.
Story first published: Monday, September 17, 2012, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X