वोल्‍वो हर साल पेश करेगा एक नई कार

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। शायद यही कारण है कि दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरे देश के की सड़कों पर आ गड़ी है। भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही स्‍वीडीश वाहन निर्माता कंपनी वोल्‍वो भरातीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में बेहतरीन इजाफा करने की तैयारी में है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वोल्‍वो हर वर्ष देश में एक कार को पेश करने की योजना बना रहा है।

आपको बता दें कि वोल्‍वो देश में लग्‍जरी कार निर्माता के रुप में जानी जाती है। इसके अलावा वोल्‍वो की लग्‍जरी बसे भी देश की सड़कों पर तेजी से फर्राटा भर रही है। गौरतलब हो कि हाल ही में चाइनीज वाहन निर्माता कंपनी गिली ऑटोमोबाइल ने वोल्‍वो का अधिग्रहण किया है। जिसके बाद अब गिली भारतीय बाजार में वोल्‍वो को और भी मजबूत करने की सोच रहा है। हाल ही के दिनों में गिली ऑटोमोबाइल्‍स ने देश में अपने 50 बड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है और कंपनी ने इस बैठक में कंपनी के विकास को लेकर चर्चाऐं भी की है। कुल मिलाकर गिली देश में अपने व्‍यापार को विस्‍तार देने के लिए गंभीर है।

कंपनी के अधिकारी अर्नबर्ग ने इस बारें में बाताया कि वोल्‍वो भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में विस्‍तार करने की सोच रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वोल्‍वो प्रतिवर्ष एक कार को पेश करेगा और यह सिलसिला आगामी 5 वर्षो तक चलेगा। आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में वोल्‍वो की दो एसयूवी एक्‍ससी 90, एक्‍ससी 60 और दो सिडान कार एस80 और एस60 मौजूद है। जिनकी कीमत की शुरूआत 23 लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये तक है।

वोल्‍वो ने भारतीय बाजार में एक प्रीमियम कार निर्माता के रुप में अपनी छवी बना रखी है। यदि सूत्रों की माने तो कंपनी अब भारतीय बाजार में ज्‍यादा माइलेज देने वाली कारों की तरफ रुख कर रही है। भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में पेट्रोल की कीमत आये उछाल के कारण वाहन निर्माता ज्‍यादा माइलेज देने वाली कारों को पेश करने की सोच रहें है। इस समय वोल्‍वो अपनी कारों में वी6 और वी8 इंजन का प्रयोग कर रही है जो कि काफी हैवी है।

अब कंपनी अपनी आने वाली कारों में 1.2 लीटर से लेकर 2 लीटर की क्षमता के इंजनों का प्रयोग करेगी जिससे कार से ज्‍यादा से ज्‍यादा माइलेज प्राप्‍त किया जा सके। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वोल्‍वो अपने नई कारों के रेंज में सबसे पहले एक क्रासओवर को पेश करेगा। कंपनी इस क्रासओवर से देश की सबसे बड़ी लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू के एक्‍स1 को टक्‍कर देगी। इसके अलावा कंपनी प्रतिवर्ष एक कार को पेश करेगी। वोल्‍वो की इस तैयारी से देश के लग्‍जरी कार बाजार को एक कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पडे़गा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Volvo cars are set to flood the Indian car market. Volvo had formulated a strategy for India according to which the company will launch one new car in India every year for the next five years.
Story first published: Tuesday, July 17, 2012, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X