फौक्‍सवेगन अभी नहीं पेश करेगी छोटी कार

Volkswagen
फौक्‍सवेगन की छोटी कार का इंतजार करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदा कारों को पेश करने वाली जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन अपनी छोटी कार को पेश करने की योजना को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है। हाल ही में भारतीय बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कंपनी अपनी हैचबैक कार अप को भारतीय बाजार में पेश करने की सोच रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फौक्‍सवेगन अपनी इस कार को इस वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में उतारने की सोच रही थी। लेकिन वर्तमान में कंपनी ने अपनी इस योजना को कुछ दिनों के लिए स्‍थगित कर दिया है। फौक्‍सवेगन भारतीय बाजार में छोटी कार को पेश करने के लिए जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी के साथ हाथ मिलाया था, लेकिन दोनों कंपनियों के बीच किसी प्रकार के विवाद को लेकर यह प्रोजेक्‍ट अधर में लटका पड़ा है।

इसके अलाव फौक्‍सवेगन अपने ब्रांड स्‍कोडा में भी एक छोटी कार सिटीगो को पेश करने की सोच रहा है, जिसके कारण कंपनी ने फिलहाल फौक्‍सवेगन की छोटी कार को पेश करने की योजना को कुछ दिन के लिए टाल दिया है। कंपनी की यह नई छोटी कार 800 सीसी की क्षमता में पेश की जायेगी। जो कि भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी, शेवरले, और ह्युंडई को कड़ी टक्‍कर देगी। फौक्‍सवेगन की अपनी योजना को पोस्‍टफोन किये जाने के कारण इन कार निर्माताओं को थोड़े दिनों के लिए राहत मिल गई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker Volkswagen has postpone it's small car plan. Due to some problem company has decided this. Earlier company was reported for this new hatchback car plan.
Story first published: Tuesday, March 6, 2012, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X