फौक्‍सवेगन ने पेश किया प्रीमियम एसयूवी टूऑरेग

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक शानदार इजाफा किया है। इस बार फौक्‍सवेगन ने देश की सड़क पर कोई कार नहीं बल्कि अपनी शानदार प्रीमियम एसयूवी टूऑरेग को उतारा है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 58.5 लाख रुपये (एक्‍सशोरुम दिल्‍ली) तय की गई है।

फौक्‍सवेगन टूऑरेग का इंटीरियर

फौक्‍सवेगन टूऑरेग का इंटीरियर

कंपनी ने इस एसयूवी को बेहतरीन इंटीरियर से सजाया है। फौक्‍सवेगन ने इस एसयूवी में बेहतरीन 14 अलग तरीकों से फ्रंट सीट को इलेक्‍ट्रीकली एडजेस्‍ट करने की तकनीकी दी है। जो कि सफर के दौरान चालक को बेहतर तरीके से ड्राइव करने में सुविधा प्रदान करता है।

फौक्‍सवेगन टूऑरेग का बेहतरीन डैशबोर्ड

फौक्‍सवेगन टूऑरेग का बेहतरीन डैशबोर्ड

फौक्‍सवेगन टूऑरेग का बेहतरीन डैशबोर्ड और ड्राइवर कॉकपिट इसे और भी शानदार बना देता है। डैशबोर्ड में कंपनी ने लगभग सभी तरह के आधुनिक तकनीकियों को प्रयोग किया है, जो कि इस एसयूवी को अपने सेग्‍मेंट की एसयूवी में खास बनाता है। इसके अलावा इस एसयूवी के फ्रंट रो में चालक और सह चालक दोनों के लिए बेहतर लेग रुम प्रदान किया है।

फौक्‍सवेबन टूऑरेग के आकर्षक फीचर्स

फौक्‍सवेबन टूऑरेग के आकर्षक फीचर्स

फौक्‍सवेबन टूऑरेग में कंपनी ने बेहतरीन स्‍पीडो डॉयल मीटर और आकर्षक इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम का प्रयोग किया है। इस सिस्‍टम में कंपनी ने जीपीएस नेविेगेशन सिस्‍टम और अन्‍य फीचर्स जैसे कि एसी आदि को कन्‍ट्रोल करने की पूरी सुविधा दी गई है। जीपीएस सिस्‍टम के कंपनी ने बेहतरीन एलसीडी डिसप्‍ले का प्रयोग किया है।

फौक्‍सवेगन टूऑरेग के सुरक्षा फीचर्स

फौक्‍सवेगन टूऑरेग के सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा की दृष्‍टी से भी नई फौक्‍सवेगन टूऑरेग बेहद ही खास है। इस एसयूवी में कंपनी इलेक्ट्रिानिकली स्‍टैबीलिटी कन्‍ट्रोल सिस्‍टम (ईसीपी) और बेहतर ब्रेकिंग के लिए एबीएस ब्रेकिंग सिस्‍टम का प्रयोग किया है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम तेज रफ्तार के दौरान चालक द्वारा अचानक ब्रेक अप्‍लाई करने पर वाहन को बेहतर संतुलन प्रदान करता है।

फौक्‍सवेगन टूऑरेग के रंग

फौक्‍सवेगन टूऑरेग के रंग

फौक्‍सवेगन टूऑरेग को जिस प्रकार से भीतर से शानदार बनाया है ठीक उसी प्रकार से इसके एक्‍सटीरियर को भी शानदार लुक देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारतीय बाजार में यह एसयूवी कुल सात रंगों में उपलब्‍ध होगी। आइये संक्षेप में जानतें है फौक्‍सवेगन टूऑरेग के रंगों के बारें में।

फौक्‍सवेगन टूऑरेग इन रंगों में उपलब्‍ध है:

01- प्‍योर व्‍हाईट

02- डीप ब्‍लैक

03- कूल सिल्‍वर मटैलिक

04- नाईट ब्‍लू मटैलिक

05- ग्रैसियोसा ब्राउन मटैलिक

06- एंथ्रासाईट मटैलिक

07- कैम्‍पेनेल्‍ला व्‍हाईट

फौक्‍सवेगन टूऑरेग एक शानदार एसयूवी

फौक्‍सवेगन टूऑरेग एक शानदार एसयूवी

फौक्‍सवेगन ने इस कार में 3 लीटर की क्षमता का वी6 टीडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को शानदार 245 पीएस की शक्ति प्रदान करता है। आकार में यह एसयूवी अपने सेग्‍मेंट के एसयूवी के मुकाबले बेहतर है। फौक्‍सवेगन का दावा है कि नई टूऑरेग भारतीय सड़कों पर लगभग 12.08 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। यानी की कंपनी ने इस एसयूवी को माइलेज के मामले में भी बेहतर बनाया है।

फौक्‍सवेगन ने इस एसयूवी को बेहतरीन इंजन क्षमता और और शानदार आधुनिक फीचर्स से लैस किया है। अपने श्रेणी में यह एसयूवी बेहद ही खास है। विशेषकर इसके इंटीरियर का फीचर किसी भी एसयूवी प्रेमी को आसानी से अपनी तरफ आ‍कर्षित कर सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को केवल डीजल वैरिएंट में ही पेश किया है। पेट्रोल वैरिएंट के बारें में कंपनी द्वारा अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। कंपनी ने एसयूवी टूऑरेग में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। आइये संक्षेप में जानतें है टूऑरेग के फीचर्स के बारें में।

फौक्‍सवेगन ने इस कार में 3 लीटर की क्षमता का वी6 टीडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को शानदार 245 पीएस की शक्ति प्रदान करता है। आकार में यह एसयूवी अपने सेग्‍मेंट के एसयूवी के मुकाबले बेहतर है। फौक्‍सवेगन का दावा है कि नई टूऑरेग भारतीय सड़कों पर लगभग 12.08 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। यानी की कंपनी ने इस एसयूवी को माइलेज के मामले में भी बेहतर बनाया है।

फौक्‍सवेगन टूऑरेग के फीचर्स:

  • कीलेस इंट्री
  • 3.0 लीटर इंजन
  • पैनारोमिक सनरूफ
  • ब्‍लूटूथ ऑडियो सिस्‍टम
  • टच-स्‍क्रीन
  • बाई-जेनॉन हेडलाईट
  • ईएससी
Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen has launched the new SUV Touareg in India. The new Volkswagen Touareg is priced at INR 58.5 lakhs. The Touareg is offered in a diesel automatic transmission variant.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X