फौक्‍सवेगन ने पेश किया वेंटो डीजल का नया अवतार

 Vento
भारतीय बाजार में एक से बढ़क‍र एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की जानी मानी वाहना निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने भारतीय बाजार में अपने कारों के विशाल रेंज में एक और इजाफा किया है। इस बार फौक्‍सवेगन ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार वेंटो डीजल का नया संस्‍करण वेंटो कम्‍फर्टलाइन पेश किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस मॉडल की भारतीय बाजार में कीमत 8.56 लाख रूपये तय की है।

आपको बता दें कि हाल ही में फौक्‍सवेगन ने भारतीय बाजार में अपनी इस सिडान कार को पेश किया था। कंपनी ने जब इस मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था उस वक्‍त केवल दो ही डीजल संस्‍करण में केवल दो ही वैरिएंट इंट्री लेवल ट्रेड लाईन, और टॉप इंड वैरिएंट हाईलाइन ही मौजूद था। डीजल संस्‍करण में बीच का कोई भी मॉडल मौजूद नहीं था जिसके कारण वेंटो की बिक्री पर असर पड़ रहा था।

इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने इसके मिड लेवल वैरिएंट कम्‍फर्टलाइन को भी बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस मॉडल में आधुनिक तकनीकी और बेहतरीन फिचर्स को शामिल किया है। इस कार में कंपनी ने बेहतरीन एक्‍सटीरियर के साथ-साथ कलर्ड डोर हैंडल, रेडियो सीडी, एमपी3 प्‍लेयर, म्‍यूजिक सिस्‍टम, रियर आर्म रेस्‍ट, फॉग लाईट, हाईट एडजेस्‍टेबल ड्राइवर सीट, जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने जब वेंटो के डीजल संस्‍करण को पेश किया था, उस दौरान भारतीय बाजार में इस मॉडल की बिक्री शानदार थी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी एक माह में लगभग 7000 वेंटो डीजल कारों की बिक्री कर रही थी। लेकिन हाल ही में स्‍कोडा ने अपनी मिड लेवल सिडान रैपिड को बाजार में पेश क‍र दिया। स्‍कोडा ने रैपिड के तीनो वैरिएंट इंट्री लेवल, मिड लेवल, और टॉप इंड को बाजार में पेश किया था। वहीं फौक्‍सवेगन वेंटो डीजल में केवल दो ही वैरिएंट मौजूद थे जिसके कारण ग्राहक रैपिड की तरफ तेजी से रूख कर रहें थे।

अब अपने मोबाइल पर भी पढ़े ड्राइवस्‍पार्क की खबरें, मोबाइल पर पढ़ने के लिए टाइप करें। m.drivespark.com/hindi/

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen has finally launched the mid level variant of the Vento diesel sedan at Rs.8.56 lakhs. The Vento Comfortline Diesel sedan is purely a result of the Skoda Rapid out performing the Vento in recent days. Volkswagen has realized the lack of a mid level variant was affecting sales and hence launched this new variant of the Vento.
Story first published: Tuesday, March 13, 2012, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X