यह है दुनिया की सबसे तेज रफ्तार हाइब्रिड कार

जब भी आप किसी हाइब्रिड कार के बारें में सोचतें है तो आपके दिमाग में सबसे पहला प्रश्‍न यही आता है कि आखिर इस कार की स्‍पीड कितनी होगी। क्‍योंकि ऐसा माना जाता है कि हाइब्रिड कारों की स्‍पीड पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की स्‍पीड के मुकाबले कम होती है। लेकिन ऐसा नहीं है, क्‍योकि दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों का पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन की हाइब्रिड कार जेट्टा ने अपनी स्‍पीड से सबको हैरान कर दिया है।

मोटर ट्रेंड एसोसिएट रोड टेस्‍ट एडिटर कार्लोस लोगो ने इस कार से शानदार फर्राटा भरा है। कार्लोस ने इस कार को नेवाडा के पास स्थित बोनविले के सॉल्‍ट फ्लैट पर 298;363 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया है। अभी तक किसी भी हाइब्रिड कार को इतनी तेज गति से नहीं दौड़ाया गया था। ऐसा पहली बार था कि किसी हाइब्रिड कार ने 300 के आंकडे को पार किया था।

car

यह आयोजन साउथर्न कैलिफोर्निया टाइमिंग एसोसिएशन के द्वारा किया गया था। फोक्‍सवेगन की हाइब्रिड जेट्टा को विशेषकर स्‍पीड के लिए ही तैयार किया है। इस कार में कंपनी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्‍ड इंजन का प्रयोग किया है। इस के अलावा 4 सिलेंडर की क्षमता इंजन को 150 हार्सपॉवर की शक्ति उत्‍पन्‍न करती है। जो कि कार को बेहतर स्‍पीड प्रदान करती है।

इस कार में कंपनी 7-स्‍पीड डीएसजी ड्यूअल क्‍लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन का प्रयोग किया है इसके अलावा इसमें प्रयुक्‍त किया गया इलेक्ट्रिक मोटर कार को 27 बीएचपी की अतिरिक्‍त शक्ति प्रदान करता है। ग्रूप क्‍वालिटी के उपाध्‍यक्ष मार्क ट्रान ने इस बारें में बताया कि हमे बेहद खुशी है फोक्‍सवेगन जेट्टा दुनिया की सबसे फास्‍ट हाइब्रिड कार हो गई है। उन्‍होंने बताया कि एक हाइब्रिड कार के इंजन से इतनी तेज गति में फर्राटा भरना एक चुनौतीपुर्ण कार्य था। लेकिन हम उत्‍साहीत है क्‍योंकि हमे सफलता मिली।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Volkswagen Jetta Hybrid headlines for being the World's fastest hybrid car. Motor Trend Associate Road Test Editor Carlos Lago, has managed a speed of (298.363 kph) at the Bonneville Salt Flats, near Wendover, Nevada.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X