फौक्‍सवेगन बढ़ायेगा पोलो और वेंटो की कीमत

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों को एक झटका दे सकती है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी दो शानदार लोकप्रिय कारों पोलो और वेंटो की कीमत में इजाफा कर सकती है। इतना ही नहीं कंपनी अपनी इन कारों की कीमत में थोड़ी बहुत बढ़ोत्‍तरी नहीं बल्कि पूरे 3 प्रतिशत का इजाफा करने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि इस समय देश भर में वाहन निर्माता अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की योजना बना रहें हैं। हाल ही में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने सम्‍पूर्ण कार रेंज की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की है। उसके बाद फौक्‍सवेगन के खेमें में भी कीमत बढ़ोत्‍तरी की चर्चायें शुरू है। हालांकि कारों की कीमत बढ़ाये जाने के मामले में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

लेकिन सूत्रों की माने तो कंपनी जल्‍द ही अपनी इन दोनों कारों की कीमत में इजाफे की घोषणा कर सकती है। गौरतलब हो कि बीते जून माह में फौक्‍सवेगन के कारों की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा पेट्रोल के उंचे दाम से पहले से ही वाहन निर्माता परेशान हो चुके है। इन्‍हीं बातों का मिलाजुला असर है कि कंपनी कारों की कीमत में इजाफे की बात सोच रही है।

भारतीय बाजार में फौक्‍सवेगन की सफलता के पिछे कंपनी की इन दोनों कारों पोलो और वेंटो ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि कंपनी का ये भी मानना है कि कीमत में इजाफा करने के बाद इन कारों की बिक्री पर कोई भी असर नहीं पडेगा। एक बात और करने वाली यह है कि जल्‍द ही दीवाली आने वाली है और इस समय वाहन निर्माता फेस्‍टीव सिजन के दौरान अपने कारों की कीमत में कटौती कर डिस्‍काउंट ऑफर करतें है लेकिन दीवाली के पहले ही कारों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी थोड़ी अजीब बात लगती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen , the German carmaker is said to be planning to increase the price of the Polo and Vento in a few days. According to reports, VW's best selling cars will soon be costlier by as much as 3%.
Story first published: Monday, August 27, 2012, 9:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X