अब फौक्‍सवेगन भी बेचेगी पुरानी कारें

Volkswagen
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली मशहूर जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भी अब भारतीय बाजार में पुरानी यानी के बाजार में उतर गई है। कंपनी ने इसके लिए एक नई इकाई दास वेल्टआटो की शुरुआत की है। अब आपको यदि फौक्‍सवेगन की पुरानी कारें खरीदनी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अब आपको य‍ह कारें फौक्‍सवेगन के सैकेंड हैंड कार के शोरूम में ही मिल जायेंगी।

पुरानी कारों की बिक्री के बाजार में उतरी फौक्‍सवैगन ग्रूप सेल्स इंडिया के निदेशक मंडल के सदस्य और निदेशक नीरज गर्ग ने बताया कि कंपनी इस कारोबार के तहत फौक्‍सवैगन और गैर फौक्‍सवैगन ब्रांड दोनों की पुरानी कारों की बिक्री करेगी। गर्ग ने कहा कि इस साल की पहली छमाही में कंपनी दास वेल्टआटो के दो या तीन शोरूम शुरू करेगी।

नए कारोबार में उतरने की वजह बताते हुए उन्‍होने कहा, ग्राहकों के मजबूत आधार तथा पिछले कुछ साल में स्थापित किए गए मजबूत नेटवर्क की वजह से हम यहां सैकेंड हैंड कारों के कारोबार में उतरने को प्रोत्साहित हुए हैं। इसमें निवेश के बारे में पूछे जाने पर गर्ग ने कहा कि इसका बोझ कंपनी के डीलर वहन करेंगे, जो पुरानी कारों के लिए अलग से शोरूम खोलेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Now you can easily get the Volkswagen's old cars. Because famous luxury car maker Volkswagen has entered in used car business. According to information, company will start three old car showroom in country.
Story first published: Tuesday, January 3, 2012, 19:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X