फौक्‍सवेगन ने भी किया गुजरात का रूख

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍स्‍वेगन भी अब गुजरात की तरफ रूख करती नजर आ रही है। फौक्‍सवेगन गुजरात में अपने एक नये संयंत्र की शुरूआत करने की योजना बना रही है। फौक्‍सवेगन का एक संयंत्र पहले से ही महाराष्‍ट्र में है और वहां पर कंपनी लगभग 2,000 करोड़ रूपये के निवेश की योजना को फिलहाल रोक कर रखी हुई है।

आपको बता दें कि देश भर में गुजरात एक बेहतरीन ऑटो हब बनकर उभरा है। कई वाहन निर्माता पहले से ही गुजरात में संयंत्र की शुरूआत कर चुके है और कई गुजरात जाने की योजना बना रहें है। इस समय दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स, टाटा मोटर्स पहले से ही अपना संयंत्र गुजरात बनाई हुई है। इसके अलावा प्‍यूजीयोट सिट्रोन, फोर्ड, हीरो मोटो, मारूति सुजुकी गुजरात जाने की तैयारी में है।

इसके बाद अब फौक्‍सवेगन की बारी है। सूत्रों की माने तो इस योजना को मूर्तिरूप देने के लिए कंपनी ने अपने कदम बढ़ा भी दिये है। हाल ही में फौक्‍सवेगन के कुछ अधिकारियों ने गुजरात की वीजिट की जिस दौरान उन लोगों ने अहमदाबाद और वदोडदरा के आस-पास संयंत्र के लिए भूमि भी देखी है।

हालांकि कंपनी ने इस बारें में अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि इस नये संयंत्र में कंपनी कितना निवेश करेगी लेकिन प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस समय गुजरात राज्‍य में जितने भी कंपनियों के संयंत्र मौजूद है उनके मुकाबले फौक्‍सवेगन का संयंत्र छोटा होगा। गुजरात में वहां के सरकार की बेहतरीन नीतियों और उनके द्वारा किये जा रहे स्‍वागत के कारण वाहन निर्माता तेजी से गुजरात की तरफ रूख कर रहें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 German auto major Volkswagen is reportedly exploring the possibilities of setting up a manufacturing facility in Gujarat.
Story first published: Thursday, May 24, 2012, 12:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X