रेत, बर्फ और पानी की सतह पर दौड़ती है यह कार

अभी तक आपने सड़क पर हवा से बातें करते हुए एक से बढ़कर एक शानदार कारों को देखा होगा। इसके अलांवा बर्फीली सड़कों और रेत के सीने पर बेहतरीन एसयूवी को भी फर्राटा भरते देखा होगा। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसी कार हो जो पानी की सतह, बर्फ के गर्द और रेत के सीने पर दौड़े। हो सकता है कि आपको यक एक कोरी कल्‍पना लगती हो लेकिन इस कल्‍पना को हकि‍कत में बदला है चीन के एक मेधावी इंजिनियरिंग छात्र यूहान झांग ने।

जी हां यूहान झांग ने दुनिया भर में एक से बढकर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोक्‍सवेगन के साथ मिलकर इस करिश्‍मे को अंजाम दिया है। उन्‍होंने ने एक ऐसी कार का निर्माण किया है जो कि पानी की सतह, बर्फ और रेत तीनों जगहों पर फर्राटा भरने में सक्षम है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं इस बेहतरीन कार के बारें में।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

यह कार पानी की सतह और पानी के अन्‍दर, रेतिली सतहो और बर्फिली सड़कों पर आसानी से दौड़ सकती है। इस कार को यूहान ने नामी गिरामी वाहन निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन के सहयोग से तैयार किया है।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

इस कार को फौक्‍सवेगन एक्‍वा नाम दिया गया है। 21 साल के यूहान ने इस कार के निर्माण के लिए काफी मेहनत की और कार को डिजाईन किया। यह कार एक होवरक्राफ्ट की तह काम करता है। इस कार को यूहान ने एक जर्मन कार निर्माता कंपनी द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में पहली बार प्रर्दशित किया था।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

इस कार में दो बड़े पंखे, एअर बैग, जो कि जमीन, पानी, रेत, और बर्फीली सतहो पर आसानी से चल सकते है का प्रयोग किया गया है। कार के सामने एक काफी चौड़ा सिसा लगा हुआ है जो कि कार को एक हवाई जहाज का लूक देता है।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

इस कार में कार्बन का उत्‍सर्जन ना के बराबर है। इस कारण यह कार प्रदूषण मुक्‍त भी है। इस कार को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस का प्रयो‍ग किया जाता है। इस कार के सामने लगे विंडस्‍क्रीन से सामने से आ रही किसी भी वस्‍तु या वाहन को आसानी से देखा जा सकता है।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

कार में दो शक्तिशाली मोटरों का इस्‍तेमाल किया गया है जो कि कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की बेहतरीन गति देते है और साथ ही साथ कार में लगे एअर बैग में हवा भरकर इसकी गति में मदद करते है।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

अभी फिलहाल यह कार एक कान्‍सेप्‍ट कार के रूप में तैयार की गयी है लेकिन यूहान का मानना है कि बहुत जल्‍द ही आम आदमी के लिए तैयार कर दिया जायेगा। चीन के सिनहुआ यूनिवर्सिटी के इंजिनियरिंग के छात्र यूहान झांग का कहना है कि यह कार उनकी ड्रिम कार है।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

यूहान इस कार को जल्‍द से जल्‍द आम लोगों तक पहुचाना चाहते है। भविष्‍य में यह कार यातायात का एक बेहतर विकलप बनकर उभर स‍कती है।

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

फौक्‍सवेगन एक्‍वा कॉन्‍सेप्‍ट

Most Read Articles

Hindi
English summary
Now ‘Volkswagen Aqua’ born to the thoughts of 21-year-old designer Yuhan Zhang, can drive on roads, sand, ice - and even water. The all-terrain vehicle, which has a top speed of 62mph and works like a hovercraft, can move seamlessly over different surfaces.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X