फौक्‍सवेगन बढ़ायेगा संयंत्रों की संख्‍या

जर्मनी की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन विश्‍व बाजार में नंबर वन बनने की पूरी तैयारी में जुट गया है। फौक्‍सवेगन ने हाल ही में घोषणा की थी कंपनी जल्‍द ही दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी के तौर पर उभरेगी। वर्तमान में कंपनी के लक्ष्‍यों को देखकर जानकारों का यही मानना है कि जल्‍द ही फौक्‍सवेगन अपने इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर लेगी। फिलहाल कंपनी विश्‍व बाजार में अपने संयंत्रों की संख्‍या में इजाफा करने की सोच रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फौक्‍सवेगन भविष्‍य में पूरी दुनिया में लगभग 100 नये संयंत्रों की स्‍थापना करने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि फौक्‍सवेगन ग्रूप में वर्तमान में बेंटले, ऑडी, लेर्म्‍बोगिनी, स्‍कोडा, सीएट बुगाटी जैसे वाहन ब्रांड शामिल है। विश्‍व बाजार में फौक्‍सवेगन बहुत तेजी से बढ़ता हुआ नाम बन रहा है। इसके अलावा अपने घरेलु बाजार जर्मनी में भी फौक्‍सवेगन काफी तेजी से विकसीत हो रही है।

गौरतलब हो कि अपने घरेलु बाजार के साथ-साथ रूस, चीन और भारतीय बाजार में कंपनी अपने निवेशों पर बल दे रही है और तेजी से अपना पांव पसार रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फिलहाल फौक्‍सवेगन उत्‍तरी अमेरिका में अपनी बिक्री के बढ़ोत्‍तरी पर पूरी ध्‍यान केंद्रीत किये हुए है। हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में अपने एक नये संयंत्र को शुरू किया है, और अब कंपनी मैक्‍सीको में ऑडी के एक नये संयंत्र को शुरू करने की योजना बना रही है।

इसके अलावा फौक्‍सवेगन मलेशिया में भी अपने व्‍यापार को विस्‍तार देने में जुटा है, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी मलेशिया में भी एक नये संयंत्र के स्‍थापना करने की सोच रही है। कंपनी का मानना है कि जल्‍द ही फौक्‍सवेगन दुनिया भर में कुल 100 नये संयंत्र को शुरू कर देगी। आपको बता दें कि फिलहाल दुनिया भर में कंपनी के कुल 39 संयंत्र मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The German juggernaut is moving on to bigger goals. Volkswagen, the German carmaker and currently the second largest carmaker in terms of sales has bigger plans for the future. While some thought its aim of becoming the world's No 1 carmaker was big enough, the company has though otherwise. It is now aiming to have 100 manufacturing plants across the globe.
Story first published: Friday, February 17, 2012, 12:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X