कार के पुराने टायर रोकेंगे सैंडी जैसे चक्रवाती तूफान

आपको यह पढ़कर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि जिस प्राकृतिक आपदा के सामने दुनिया के एक से बढ़कर एक तकनीकी फेल होते जा रहें हैं उस चक्रवाती तुफानों का सामना भला कार के पुराने टायर कैसे करेंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह कोई कोरी कल्‍पना या फिर खोखला दावा नहीं है। जी हां, लंदन के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में मैरिन इंजीनियर स्टीफन साल्टर नाम के एक वैज्ञानिक ने इस बात का दावा किया है कि वो पुराने टायरो से चक्रवाती तुफानों को रोक देंगे।

आपको बता दें कि साल्‍टर के इस मूहिम में वो अकेले नहीं हैं बल्कि दुनिया को तकनीकी का ज्ञान बाटने वाले माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स भी उनके साथ हैं। जी हां इस बेहतरीन तकनीकी को स्टीफन साल्टर ने बिल गेट्स और नैथन माइहरवोल्ड के साथ पेटेंट कराया है। ताकी भविष्‍य में इस तकनीकी पर कोई दूसरा अपना दावा न कर सके। हाल ही के दिनों में अमेरिका में आये सैंडी तुफान के चलते भारी जान-माल को नुकसान हुआ है।

tyre

अब ये इं‍जीनियर अपने इस तननीकी का प्रयोग कर भविष्‍य में आने वाले इस प्रकार के प्रा‍कृतिक आपदाओं से बचने की जुगत में लगा हुआ है। साल्‍टर ने इस तकनीकी के संदर्भ में ब्रिटिश सरकार को एक पत्र भी लिखा है और अपने इस तकनीकी के बारें में पूरी जानकारी दी है। फिलहाल साल्‍टर इस प्रोजेक्‍ट पर पूरी तल्‍लीनता से काम कर रहें हैं। इतना ही नहीं यदि इस तकनीकी पर होने वाले खर्च पर गौर करें तो अभी तक तुफान आदि से बचने के लिए किये गये उपायो के मुकाबले यह सबसे सस्‍ती तकनीकी होगी।

टायर कैसे रोकेंगे तुफान:
अब आपके जेहन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा कैसे संभव है कि पुराने टायर के जरिये तुफान को रोका जायेगा। आइये आपको बतातें हैं, साल्‍टर के मुताबिक इस तकनीकी में लगभग हजारों की संख्‍या में पुराने टायरों को एक साथ बांधकर समुद्र में 100 मीटर की गहराई में फैले बड़े प्लास्टिक ट्यूबों को सहारा देने के लिए प्रयोग में लाया जायेगा। इस विधि में तरंगों की ऊर्जा का उपयोग कर समुद्र के सतह के तापमान को कम किया जा सकता है। इसे 26.5 डिग्री सेल्सियस से कम रखकर तूफान से बचा जा सकता है।

हालांकि अभी इस तकनीकी पर साल्‍टर काम कर रहें हैं लेकिन उनका दावा है कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्‍द ही हमें तुफानों को रोकने में सफलता मिल जायेगी। इसके अलावा बिट्रिश काउंसिल भी इस योजना पर उनके सहयोग के लिए विचार कर रहा है। आखिर कार ऐसी प्राकृतिक‍ आपदायें समूचे विश्‍व के लिए एक बड़ी समस्‍या है।

इंसान जिस प्रकार तरक्‍की कर रहा है ठीक उसी प्रकार प्रकृति भी उसकी परीक्षा लेते जा रहा है। हमारी शुभकामनायें साल्‍टर के साथ हैं और उम्‍मीद है कि वो अपने इस प्रोजेक्‍ट में सफल होंगे और ऐसी आपदाओं से इंसान बच सकेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Superstorm Sandy has been headlining and threatening lives in US. Amidst this chaos, a scientist claims that the usage of old car tyres can help stop hurricanes. We take a look at, how to stop hurricanes with the usage of old car tyres.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X