सरसरी नजर: इस महिने पेश होंगे ये शानदार वाहन

By Ashwani

यह माह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक शानदार माह के तौर पर उभरेगा। इस महिने देश भर में कई वाहन निर्माता अपने एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने जा रहें हैं। ड्राइवस्‍पार्क टीम आपको इस महिने पेश की जाने वाली उन सभी वाहनों की पूरी जानकारी देने जा रहा है। आपको बता दें हाल ही में आने वाले त्‍योहारों को ध्‍यान में रखकर वाहन निर्माता इसका पूरा लाभ उठाना चाहतें हैं।

इसी क्रम में दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदा लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता मर्सडीज बेंज के साथ ही मारूति सुजुकी, टीवीएस, महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा और निसान जैसे वाहन निर्माता कमर कस तैयार हो चुके है। इस माह में सबसे पहली लॉन्चिंग के तौर पर यामहा ने अपने रे स्‍कूटर के साथ स्‍कूटर बाजार में अपना पहला कदम रख दिया है।

मर्सडीज बेंज की शानदार हैचबैक कार बी-क्‍लास

मर्सडीज बेंज की शानदार हैचबैक कार बी-क्‍लास

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज भारतीय बाजार में अपनी पहली हैचबैक कार बी-क्‍लास को पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी अपनी इस कार को विशेषकर युवाओं को ध्‍यान में रखकर पेश करने जा रही है। इसके अलावा इस कार की सबसे बड़ी विशेषता इसकी कम कीमत होगी, हालांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नई मर्सडीज बेंज बी-क्‍लास की कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक होगी। कंपनी अपनी इस कार को 18 सितंबर तक बाजार में पेश कर सकती है।

टीवीएस की शानदार कम्‍यूटर बाइक फीनिक्‍स

टीवीएस की शानदार कम्‍यूटर बाइक फीनिक्‍स

इस माह भारतीय बाजार में टीवीएस की नई दोपहिया भी फर्राटा भरने को तैयार है। टीवीएस अपने ग्राहकों को इस दीवाली के मौके पर एक शानदार तोहफा देने की पूरी तैयारी कर चुका है। कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा यह बाइक टीवीएस के खेमें की महत्‍वपूर्ण बाइक है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक को लॉन्‍च किये जाने की तारीख के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसी माह कंपनी बाजार में फीनिक्‍स को पेश करेगी।

निसान की बेहतरीन एमपीवी इवालिया

निसान की बेहतरीन एमपीवी इवालिया

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान इस माह देश की सड़क पर अपनी बहुप्रतिक्षीत एमपीवी इवालिया को पेश करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि यह कार निसान की तरफ से भारतीय बाजार में पहली एमपीवी कार है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को आगामी 26 सितंबर को पेश कर सकती है।

महिन्‍द्रा की क्‍वांटो (मिनी जायलो)

महिन्‍द्रा की क्‍वांटो (मिनी जायलो)

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी इस त्‍योहरों के मौके पर अपने ग्राहकों को इस माह एक बेहतरी मिनी एसयूवी बतौर तोहफें में देने जा रहा है। महिन्‍द्रा इस माह की 24 तारीख को देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन एसयूवी क्‍वांटो को पेश करने की तैयारी में है।

मारूति की शानदार छोटी कार 800 का नया अवतार

मारूति की शानदार छोटी कार 800 का नया अवतार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भी इसी माह अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार सौगात लाने की तैयारी में है। मारूति सुजुकी इस बार अपनी पहली कार मारूति 800 के नये अवतार अल्‍टो 800 को बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी इस नई कार को 18 सितंबर तक लॉन्‍च कर सकती है।

आपको बता दें कि आगामी दीवाली को ध्‍यान में रखकर वाहन निर्माता अपने वाहनों को पेश करने जा रहें हैं। जिसमें मर्सडीज बेंज अपनी कम कीमत की छोटी कार बी-क्‍लास को पेश करने जा रही है। इसके अलावा एक अर्से से भारतीय सड़क की शान और आम इंसान की पहली कार के रुप में जानी जाने वाली मारूति 800 का नया संस्‍करण भी इसी माह बाजार में उतारा जायेगा।

वहीं महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अपनी बेहतरीन एमयूवी जायलो के मिनी रुप में नई एसयूवी क्‍वांटो को पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। निसान भी एमपीवी बाजार में एक जोरदार धमका करने जा रहा है। निसान इस बार बाजार में अपनी नई कार इवालिया को पेश करने जा रहा है। निसान ने इस कार को बेहद ही नये अंदाज में तैयार किया है। शानदार इंटीरियर, बेहतरीन स्‍पेश और आकर्षक लुक से लबरेज यह कार जल्‍द ही सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आयेगी। इसके अलावा दोपहिया बाजार में टीवीएस अपनी बेहतरीन कम्‍यूटर बाइक फीनिक्‍स को पेश करने जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The month of September heralds the arrival of the festive season in India and the the auto industry celebrates it by launching new products much to the delight of buyers. Drivespark presents to you the significant new product launches scheduled for September.
Story first published: Saturday, September 15, 2012, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X