टोयोटा ने पेश किया इटिओस का टीआरडी स्‍पोर्टिवो वर्जन

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने देश की सड़क पर एक और बेहतरीन कार को उतारा है। इस बार टोयोटा ने अपनी बेहतरीन सिडान कार इटिओस का नया लिमिटेड एडिशन टीआरडी स्‍पोर्टिवो पेश किया है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 6.25 लाख रुपये तय की गई है।

टोयोटा भारतीय बाजार में अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए इस तरह के लिमिटेड एडिशन वाहनों को उतार रही है। हाल ही में टोयोटा इनोवा का भी एक लिमिटेड एडिशन ऐरो पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सिडान एटिओस का लिमिटेड एडिशन बाजार में उतारा है। आपको बता दें कि टोयोटा ने इस नये लिमिटेड एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करणों में पेश किया है।

Toyota Launches New TRD Edition Of Etios Sedan

इसके अलावा इस नये मॉडल को पूर्व के मॉडल से अलग करने के लिए कंपनी ने इस कार में बेहतरीन टीआरडी Toyota Racing Development (TRD) डिजाइन का प्रयोग किया है। बेहद ही आकर्षक स्‍पोर्टी लुक बम्‍फर और साईड स्‍कर्ट के साथ इस कार को बाजार मे पेश किया गया है। इसके अलावा टोयोटा ने इस कार में 15 इंच स्‍मोक डिजाइन एलॉय व्‍हील्‍स को शामिल किया है।

टोयोटा भारतीय बाजार में इस समय युवाओं को अपना लक्ष्‍य बना रही है। हाल ही में कंपनी ने देश में अपनी लीवा हैचबैक के स्‍पोर्टी संस्‍करण को पेश किया था। इसके टोयोटा कैमरी के लॉन्‍च के दौरान टोयोटा के एक अधिकारी ने इस बात का साफ संकेत दिया था कि कंपनी देश में स्‍पोर्टी वर्जन की कारों को फोकस कर रही है।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में टोयोटा इटिओस के इस टीआरडी एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.25 लाख रुपये तय की गई है और डीजल संस्‍करण की कीमत 7.31 लाख रुपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota has launched a limited edition Etios Sedan TRD Sportivo in Indian merket. The limited edition Etios TRD Sportivo will start at Rs 6.25 lakh for the petrol variant.
Story first published: Wednesday, October 10, 2012, 11:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X