टोयोटा ने पेश किया सस्‍ती ऑटोमेटिक कोरोला

Toyota Quietly Launches Cheapest Automatic Corolla
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा किया है। इस बार टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार कोरोला का नया सस्‍ता ऑटोमेटिक मॉडल उतारा है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरूआती कीमत 13.76 लाख रूपये तय की गई है।

बेहद ही शानदार फीचर्स और इंटीरियर से भरपूर टोयोटा की इस नई ऑटोमेटिक कोरोला में बेहतरीन तकनीकीयों का प्रयोग किया गया है। टोयोटा की इस नई कार टोयोटा कोरोला अल्टिस जी-एचवी एटी में कंपनी ने शानदार टोयोटा की 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। कंपनी ने अपने इस नये मॉडल को कम कीमत में पेश करने के लिए इसके फीचर्स में कुछ कमीयां की है। आपको बता दें कि यह कार पूरी तरह डी सेग्‍मेंट की ऑटोमेटिक सिडान कार है।

कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में ही केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। वहीं डीजल वैरिएंट में 6-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया गया है। अब आप आसानी से मैनुअल गियरबॉक्‍स वाली कार से कम कीमत में आसानी से ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कार प्राप्‍त कर सकेंगे। कंपनी ने अपनी इस कार में टचस्‍क्रीन डीवीडी और ब्‍लूटूथ कनेक्टिवीटी जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।

टोयोटा ने अपने इस नये मॉडल में कुछ परिवर्तन भी किये है जिसके कारण कार की कीमत कम से कम की जा सकी है। कंपनी ने नये मॉडल से स्‍टार्ट-स्‍टाप बटन, रीएक्‍टेबल सन सेड जैसे फीचर्स को हटा दिया है। इसके अलावा इसमें रेग्‍युलर हेडलैम्‍प का ही प्रयोग किया है जो कि पिछले मॉडल जेनॉन हैडलैम्‍प का प्रयोग किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Toyota Kirloskar has quietly launched a new automatic variant Corolla priced at Just Rs.13.76 lakhs. Named as the Toyota Corolla Altis G-HV AT, this new variant is powered by Toyota's1.8 litre petrol engine.
Story first published: Thursday, February 16, 2012, 17:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X