इटिओस और लीवा के चलते टोयोटा ने पकड़ी रफ्तार

Toyota Etios and Liva
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने कारों के बेहतर प्रदर्शन से काफी उत्‍साहीत है। जहां एक तरफ भारतीय बाजार में बढ़तें इंधन के कीमतों के कारण ऑटोमोबाइल बाजार मुश्किलों में है वहीं टोयोटा ने अपनी दो शानदार कारों इटिओस और लीवा के बूते यह‍ शानदार कारनामा कर दिखाया है।

टोयोटा किर्लोस्‍कर इंडिया ने बीते फरवरी माह में अपने वाहनों की बिक्री का रिपोर्ट पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार बीते फरवरी माह में कंपनी की बिक्री में कुल 79 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि इस वर्ष के फरवरी माह में कंपनी ने कुल 16,659 वाहनों की बिक्री की है। वहीं पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी कुल 9,308 वाहनों की ही बिक्री कर सकी थी।

टोयोटा इंडिया के प्रबंध निदेशक (मार्केटिंग) सं‍दीप सिंह ने बताया कि, हम भारतीय बाजार में अपने वाहनों की बिक्री को लेकर काफी उत्‍साहीत है। विशेषकर इटिओस सीरीज की सिडान और हैचबैक लीवा ने कंपनी की इस सफलता में बेहद ही शानदार योगदान दिया है। हम भारतीय बाजार में ग्राहकों की इच्‍छा के अनुसार अपने मॉडलों को पेश करतें रहेंगे। जिससे कि हम अपने इस सफलता को और भी उंचाइयों पर पहुंचा सके।

आपको बता दें कि इस वर्ष के फरवरी माह में कंपनी ने कुल 4,590 इटिओस सिडान कारों की बिक्री की है। इसके अलावा टोयोटा की शानदार हैचबैक कार इटिओस लीवा भी ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है। कंपनी ने इस दौरान कुल 3,437 लीवा कारों की बिक्री की है। वहीं टोयोटा ने कुल 6,271 इनोवा और 1,346 टोयोटा फार्चूनर की बिक्री की है। कुल मिलाकर भारतीय बाजार में टोयोटा की कारों की मांग में लगातार इजाफा देखनें को मिल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Famous Japanese car maker Toyota has reported 79 percent sales growth in month of February this year. Company has sold 16,659 vehicles in this month. Due to high demand for its latest 'Etios' and 'Liva' models company has get this success.
Story first published: Friday, March 2, 2012, 12:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X