सितंबर से टोयोटा की कारें हो जायेंगी महंगी

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) अपने ग्राहकों को एक झटका दे सकती है। जी हां आगामी माह सितंबर से टोयोटा अपने कारों की कीमत बढ़ाने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर्स अपने कारों की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी कर सकती है और कारों की नई कीमत सितंबर माह से ही प्रभावी होंगी।

आपको बता दें कि टोयोटा इससे पूर्व भी इसी वर्ष अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर चुकी है। हाल ही में जून माह में कंपनी ने अपने कारों की कीमत में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की थी। इस बार टोयोटा अपनी हैचबैक, एसयूवी और सिडान सहित सभी सेग्‍मेंट के वाहनों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी करने जा रही है। टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर्स के डिप्‍टी एमडी संदीप सिंह ने बताया कि रुपये के मूल्‍य में लगातार हो रही गिरावट के कारण कंपनी ने यह फैसला किया है।

उन्‍होने बताया कि आगामी सितंबर माह के शुरू होते ही कारों की नई कीमत प्रभावी हो जायेगी। संदीप सिंह ने बताया की कारों की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की जायेगी। आपको बता दें कि इस समय टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन हैचबैक कार टोयोटा इटिओस लीवा, इटिओस सिडान, इनोवा, कोरोला अल्टिस, और फार्चूनर की बिक्री कर रही है। जिसमें टोयोटो की इटिओस सीरीज और इनोव ने अपने सेग्‍मेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

टोयोटा की कारों को देश भर में काफी लोकप्रियता हासिल हो रही है। इसी बीच कारों की कीमत बढ़ाये जाने के कारण हो सकता है कि ग्राहकों को थोड़ा झटका लगे लेकिन कंपनी को उम्‍मीद है कि इससे कारों की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने रुपये में गिरावट के कारण कीमत में बढ़ोत्‍तरी का फैसला किया है। आइये संक्षेप में जानतें हैं टोयोटा के मॉडलों और उनकी कीमत के बारें में।

टोयोटा की कारें और उनकी मौजूदा कीमत:

टोयोटा मॉडल कीमत (रुपयो में)
इटिओस लीवा 4.10 लाख- 6.32 लाख
इटिओस सिडान 5.14 लाख - 8.23 लाख
इनोवा 8.98 लाख-13.72 लाख
कोरोला अल्टिस 11 लाख- 15.43 लाख
फार्चूनर 20.89 लाख - 22.04 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Motors has confirmed a hike of 1.5 per cent on its vehicle range in India from 1st of September.
Story first published: Friday, August 17, 2012, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X