टोयोटा इटिओस और लीवा का पेट्रोल मॉडल होगा निर्यात

Toyota Etios And Liva
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी शानदार इटिओस सीरीज की इटिओस सिडान और लीवा हैचबैक को सन 2010 में पेश किया था। उसके बाद से ही कंपनी की इन दोनों कारों ने भारतीय बाजार में प्रदर्शन किया है। टोयोटा अपनी इन दोनों कारों का निर्यात करने की योजना बना रही है लेकिन कंपनी दोनों मॉडलों के केवल पेट्रोल संस्‍करण को ही निर्यात करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में जब दोनों मॉडलों को पेश किया गया था उस वक्‍त इसके पेट्रोल संस्‍करणों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था उसके बाद कंपनी ने इनके डीजल संस्‍करण को भारतीय बाजार में उतारा था। भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में आये उछाल के कारण डीजल कारों की की मांग बढ़ गई जिसके कारण टोयोटा के इन दोनों मॉडलों ने बेहतरीन प्रदशन किया है।

अब टोयोटा अपनी इन दोनों कारों को दक्षिण अफ्रिकी बाजार में उतारने जा रही है। लेकिन कंपनी ने निर्णय लिया है कि दक्षिण अफ्रिकी बाजार में केवल पेट्रोल संस्‍करण को ही पेश किया जायेगा। इसके अलांवा दक्षिण अफ्रिका की सड़कों पर भी दायीं तरफ स्‍टीयरिंग वाले वाहनों को प्रयोग किया जाता है जिसके कारण टोयोटा को अपने जापानी मॉडलों में ज्‍यादा फेरबदल नहीं करनी पड़ेगी।

आपको बता दें कि टोयाटा अपने इन दोनों कारों का निमार्ण बैगलूरू स्थित संयंत्र में करती है। वहीं कंपनी ने अपने इस संयंत्र में उत्‍पादन क्षमता को भी काफी बढ़ाया है। पहले इस संयंत्र में प्रतिवर्ष केवल 80,000 कारों का उत्‍पादन किया जाता था जो कि अब बढ़कर कुल 12,0000 कार प्रतिवर्ष कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Japanese carmaker has been planning to export these Etios and Liva cars to other international markets. Toyota has decided to export only petrol version of Etios and Liva in international market.
Story first published: Tuesday, April 3, 2012, 10:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X