टोयोटा की इटिओस सीरीज ने किया कमाल

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने देश के बाजार में एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टोयोटा की शानदार मिड लेवल सिडान कार इटिओस और हैचबैक लीवा दोनों की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें है क‍ि इस जोड़ी ने देश में 1 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने सिडान को सन 2012 में दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने पेश किया था उसके बाद कंपनी ने इसे उसी वर्ष दिसंबर माह में बिक्री के लिए लॉन्‍च किया था। वहीं कंपनी ने सिडान इटिओस की सीरीज में हैचबैक इटिओस लीवा को जून सन 2011 में पेश किया था। तब से ही इन दोनों ने कार ने भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

कंपनी ने इन दोनों कारों को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में पेश किया है। यह दोनों ही कारें बेहद ही किफायती कीमत में देश में पेश की गई है वहीं कंपनी ने इस सेग्‍मेंट में इन कारों में खासे बेहतरी फीचर्स को शामिल किया है। टोयोटा ने इन कारों में सेफ्टी फीचर्स पर विशेष ध्‍यान दिया है, और एअर बैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी मिड लेवल सेग्‍मेंट में दिया है।

अब तक कंपनी ने कुल 50,000 इटिओस सिडान कारों की बिक्री कर चुकी है वहीं हैचबैक इटिओस ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दे कि टोयोटा की बेहतरीन हैचबैक‍ लीवा को सबसे ज्‍यादा प्रतिक्रिया उस दौरान मिली जब मारूति सुजुकी की बेहतरी हैचबैक स्विफ्ट डीजल की डीलीवरी में देरी हो रही थी। इस दौरान लीवा लोगों की पहली पसंद बन गई थी।

इसके अलावा कंपनी ने इन दोनों कारों को भारतीय बाजार के अलावा दक्षिण अफ्रिका के बाजार में भी पेश कर दिया है। बीते अप्रैल माह से कंपनी ने इटिओस और लीवा का निर्यात शुरू किया है। वहां पर भी इन कारों को बेहतरीन लोकप्रियता हासिल हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Toyota Kirloskar Motor (TKM) today announced that the Etios series - Etios and Etios Liva - has clocked sales of one lakh units.
Story first published: Sunday, May 27, 2012, 16:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X