टैक्‍सी-टैक्‍सी इटिओस टैक्‍सी

Toyota Etios
जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदा सिडान कार इटिओस को पेश किया था। कंपनी ने जब इस कार को बाजार में उतारा था, तो इसे एक बेहतरीन स्‍पेश वाली फैमिली सिडान कार की संज्ञा दी गई थी। लेकिन क्‍या आप जानतें है वर्तमान में टोयोटा की यह बेहतरीन सिडान कार बड़े शहरों में एक लग्‍जरी टैक्‍सी कैब के रूप में बहुत ही लोकप्रिय हो रही है।

आपको बता दें कि बेहद ही बजट वाली कार के रूप में पेश हुई सिडान इटिओस को बेहतरीन स्‍पेश और भारी यातायात में भी आरामदेह सफर के कारण इसे टैक्‍सी के रूप में पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इटिओस का डीजल वैरिएंट भी उपलब्‍ध है जिसके इंट्री लेवल मॉडल की कीमत लगभग 6,56,333 रूपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) से शुरू होती है। वहीं कंपनी भी इटिओस के टैक्‍सी कैब सेग्‍मेंट में लो‍कप्रिय होने के कारण कार को ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रमोट कर रही है।

देश की वाणिज्‍यीक नगरी मुम्‍बई में टोयोटा इटिओस को एक लग्‍जरी टैक्‍सी कार के रूप में बहुत ही पसंद किया जा रहा है वहीं कंपनी भी भारी मात्रा में ऑडर्र पा रही है। इसके अलावा यहि हाल दिल्‍ली और नागपुर का भी है वहा पर भी इटिओस को भारी संख्‍या में टैक्‍सी के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इस कार को टैक्‍सी के रूप में लोकप्रिय होने का मुख्‍य कारण इसकी कम कीमत, कार के भीतर ज्‍यादा स्‍पेश, लो मेंटेनेंस, आरामदेह है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सिडान कार को टैक्‍सी बाजार में उतारा गया है। हाल ही में भारतीय बाजार में कदम रखने वाली फ्रैंच की कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट ने भी अपनी पहली सिडान कार लोगन को बाजार में एक फैमिली कार के रूप में पेश किया था। जिस बाद में टैक्‍सी बाजार में जगह मिली। आपको बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू में भारी मात्रा में रेनाल्‍ट लोगन को टैक्‍सी कैब के रूप में प्रयोग किया जाता है। जो कि एअरपोर्ट से लेकर हर जगह आपको नजर आ जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Toyota Etios sedan was launched by the Japanese carmaker as its first entry level sedan. The new sedan not only captured the hearts of car buyers but also fleet buyers too. According to reports, the Toyota Etios sedan is becoming more popular among taxi companies. Sales of its entry level diesel variant among fleet buyers has increased in recent days.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X